Karnataka CM: कर्नाटक में नए सीएम को लेकर सस्पेंस, किसे  मिलेगी मुख्यमंत्री पद की कमान, आज होगा ऐलान, डीके शिवकुमार भी दिल्ली के लिए रवाना

कांग्रेस सीएम पद को लेकर आज किसी अंतिम निर्णय पर पहुंच सकती है. कर्नाटक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है.

16 May 2023

और पढ़े

  1. पुतिन डिनर पर थरूर ने की तारीफ, कांग्रेस की नाराजगी; एक ही शाम पर दो अलग सुर
  2. IRCTC स्कैम: राबड़ी देवी की केस ट्रांसफर याचिका पर अब 9 दिसंबर को होगी सुनवाई, जज पर पक्षपात का आरोप
  3. नीता अंबानी का स्वदेश सेलिब्रेशन: देशभर के कारीगरों को मिला सम्मान, सितारों ने सजाई शाम
  4. 7,500 रुपये से 18,000 के बीच... इंडिगो संकट के बीच केंद्र ने तय की हवाई किराए की सीमा
  5. सरकार का सख्त एक्शन : इंडिगो को रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड लौटाने का आदेश
  6. हुमायूं कबीर ने रखी 'बाबरी मस्जिद' जैसे ढांचे की नींव, सर पर ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
  7. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  8. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  9. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  10. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  11. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  12. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  13. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  14. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  15. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कर्नाटक की शानदार जीत के बाद अभी भी कांग्रेस परेशानी में है. दरअसल, मुख्यमंत्री पद की कमान किसे दी जाए इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पीछे पछाड़कर शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन अब कांग्रेस के ऊपर मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय बना हुआ है. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जहां कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की, वहीं बीजेपी इस बार महज 66 सीटों पर सिमट गई.

ये भी पढ़े- The Kerala Story के निर्मताओं ने दायर की याचिका, पश्र्चिम बंगाल और तमिलनाडु पर बैन लगाने का पूछा कारण

आज हो सकता है सीएम पद का ऐलान

माना जा रहा है कि कांग्रेस सीएम पद को लेकर आज किसी अंतिम निर्णय पर पहुंच सकती है. कर्नाटक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है. जो कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से परामर्श करेंगे. सूत्रों के अनुसार, 24 घंटों में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

सीएम पद पर कौन करेगा राज?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के 3 दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. सीएम की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम रेस में सबसे आगे है. आज मंगलवार को डीके शिवकुमार दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचेंगे.

डीके शिवकुमार के भाई ने की खरगे से मुलाकात

आपको बता दें की, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यात्रा रद्द कर दी थी. हालांकि, उनकी जगह उनके भाई डीके सुरेश ने खरगे से मुलाकात की थी.

क्या सिद्धारमैया संभालेंगे सीएम पद की कमान?

डीके शिवकुमार दिल्ली के लिए बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सुबह 10:30 बजे की उनकी फ्लाइट है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया अभी बढ़त बनाए हुए है. शिवकुमार के मुकाबले उन्हें दोगुना विधायकों का समर्थन प्राप्त है. डीके शिवकुमार का आज हाईकमान से मिलने का प्लान है. दिल्ली के लिए निकलने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने हमें बहुमत दिया है. कर्नाटक की जनता से किए वादे को पूरा करना पहली प्राथमिकता है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in