
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कर्नाटक की शानदार जीत के बाद अभी भी कांग्रेस परेशानी में है. दरअसल, मुख्यमंत्री पद की कमान किसे दी जाए इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पीछे पछाड़कर शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन अब कांग्रेस के ऊपर मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय बना हुआ है. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जहां कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की, वहीं बीजेपी इस बार महज 66 सीटों पर सिमट गई.
ये भी पढ़े- The Kerala Story के निर्मताओं ने दायर की याचिका, पश्र्चिम बंगाल और तमिलनाडु पर बैन लगाने का पूछा कारण
आज हो सकता है सीएम पद का ऐलान
माना जा रहा है कि कांग्रेस सीएम पद को लेकर आज किसी अंतिम निर्णय पर पहुंच सकती है. कर्नाटक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है. जो कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से परामर्श करेंगे. सूत्रों के अनुसार, 24 घंटों में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.
सीएम पद पर कौन करेगा राज?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के 3 दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. सीएम की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम रेस में सबसे आगे है. आज मंगलवार को डीके शिवकुमार दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचेंगे.
डीके शिवकुमार के भाई ने की खरगे से मुलाकात
आपको बता दें की, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यात्रा रद्द कर दी थी. हालांकि, उनकी जगह उनके भाई डीके सुरेश ने खरगे से मुलाकात की थी.
क्या सिद्धारमैया संभालेंगे सीएम पद की कमान?
डीके शिवकुमार दिल्ली के लिए बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सुबह 10:30 बजे की उनकी फ्लाइट है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया अभी बढ़त बनाए हुए है. शिवकुमार के मुकाबले उन्हें दोगुना विधायकों का समर्थन प्राप्त है. डीके शिवकुमार का आज हाईकमान से मिलने का प्लान है. दिल्ली के लिए निकलने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने हमें बहुमत दिया है. कर्नाटक की जनता से किए वादे को पूरा करना पहली प्राथमिकता है.