
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कभी बारिश तो कभी गर्मी मौसम का मिजाज आए दिन बदल रहा है. अभी कुछ दिनों पहले बारिश से मौसम ठण्डा हो गया था. वहीं अब गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है. बंगाल से बिहार जैसे कई राज्यों मे हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान मोका (Cyclone Mocha) भी तेज होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Earthquake In California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप से कांपी धरती, 5.5 मापी गई तीव्रता
आपको बता दें कि जैसे-जैसे तापमान मोका अपनी रफ्तार पकड़ रही है. वैसे-वैसे राजधानी दिल्ली समेत उत्तर-भारत के तापमान में बढ़त दर्ज की जा रही है. आज 12 मई की बात करें तो दिल्ली में आज जहां तापमान 40 के पार पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं कल 13 मई को यहां धूल भरी आंधी चल सकती है, जिससे मौसम पूरी तरह बदल जाएगा.
चक्रवात मोका तेज होते हुए रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. आज, 12 मई को सुबह 5.30 बजे ये भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 'मोका' बेहद तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. चक्रवाती तूफान मोका के वजह से देश के कई हिस्सों में प्री मानसून सीजन के मौसम में बदलाव दर्ज किए जा रहे है. कहीं प्री मानसून बारिश बढ़ गई है कहीं इसकी वजह से लू का प्रकोप तेज हो गया है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही हाल है. जहां आज न्यूनतम 22 डिग्री तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावा आसमान पूरी तरह से साफ रहने की संभावना जताई गई है. हफ्ते के अंत तक तापमान 42 डिग्री पहुंचने की आशंका जताई गई है. 12 मई 2023 की सुबह यह बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी से सटे मध्य भाग में केंद्रित था.IMD ने चेतावनी दी है कि इसके बाद चक्रवात और तेज होने के साथ उत्तर पूर्व की ओर बढ़ सकता है.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल की भारतीय तटरेखा तूफान से सुरक्षित दूरी पर होगी और भूमि पर कोई हानिकारक मौसम गतिविधि की उम्मीद नहीं है. इन राज्यों के तट पर तट पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब होगी. भूमाफिया से टकराने के बाद कमजोर हुआ तूफान 14 और 15 मई 2023 को त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश का कारण बन सकता है.
चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है. NDRF की दूसरी बटालियन के कमांडेंट, गुरमिंदर सिंह ने कहा, “भविष्यवाणियों के अनुसार, चक्रवात मोचा 12 मई को एक गंभीर तूफान और 14 मई को एक बहुत गंभीर चक्रवात में परिवर्तित हो जाएगा. हमने 8 टीमें तैनात की हैं. एनडीआरएफ के 200 कर्मी जमीन पर तैनात हैं और 100 कर्मी स्टैंडबाय पर हैं.