
Earthquake In California: अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में गुरुवार 11 मई को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किये गए हैं. ये झटके कैलिफोर्निया के उत्तरी इलाके में महसूस किए गए है. भारतीय समय के मुताबिक ये भूकंप (Earthquake) 12 मई की सुबह 4:30 बजे आया था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 5.5 मापी गई है. उत्तरी कैलिफोर्निया (Northern California) में गुरुवार की दोपहर करीब 4:19 बजे पर आया था इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.5 रही.
इस भूकंप (Earthquake) के झटके प्रशांत तट (Pacific Coast) और खाड़ी क्षेत्र के कुछ हिस्सों के साथ-साथ नेवादा (Nevada) राज्य के भी कुछ हिस्सों सहित राज्य के उत्तरी आधे हिस्से में महसूस किए गए. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस भूकंप (Earthquake) से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने आई है.
रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई थी रीडिंग
पहले इस भूकंप (Earthquake) की रीडिंग रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 5.7 मापी गई थी. लेकिन संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) से मिली जानकरी के अनुसार इसकी रीडिंग को 5.5 रही है. USGS के अनुसार ये भूकंप (Earthquake) सैक्रामेंटो (Sacramento) से लगभग 120 मील सीधे उत्तर-पूर्व में अलमनोर झील (Lake Almanor) के पास पूर्वी तट के समुदाय के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 2.5 मील की दूरी पर पृथ्वी की सतह से एक मील से भी कम दूरी पर आया था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टली एकनाथ शिंदे की मुसीबत, बनी रहेगी शिंदे सरकार
पिछले साल भी आया था भूकंप
वही NOAA के द्वारा इस भूकंप (Earthquake) के संबंध में कोई सुनामी चेतावनी (Tsunami warning), सलाह या खतरे की संभावना नहीं व्यक्त की गई. आपको बता दें कि कैलिफोर्निया (California) में इससे पहले उत्तरी कैलिफोर्निया (Northern California) के तट पर पिछले साल 20 दिसंबर को तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 6.4 मापी गई थी जो अभी के भूकंप (Earthquake) के मुकाबले ज्यादा है.
इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता इतनी तेज थी कि शहर में 1 पुल और कई सड़कें तक क्षतिग्रस्त हो गई थीं. साथ ही आपको बता दें कि इस भूकंप (Earthquake) के चलते कैलिफोर्निया (California) में गैस रिसाव की भी घटना सामने आई थी. साथ ही बिजली की लाइनें टूट जाने से एक इमारत में आग भी लग गई थी.