Youtuber Manish Kashyap को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, बिहार सरकार ने बताया ‘आदतन अपराधी’, अदालत ने दिए हाईकोर्ट जाने के निर्देश

मनीष कश्यप को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है.

08 May 2023

और पढ़े

  1. नाइट क्लब बना आग बना गोला: लाउड म्यूजिक और रंगीन लाइट्स कुछ ही पलों में बन गई मौत का सीन
  2. दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का संकट नहीं हो रहा कम, कई इलाकों में AQI 350 के करीब पहुंचा
  3. इंडिगो संकट: DGCA ने इंडिगो CEO को भेजा कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं मिला तो होगी कार्रवाई
  4. गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट, 25 लोगों की मौत, जानें पूरी घटना
  5. भारत की GDP 8% से पार, दुनिया की दर सिर्फ 3% : PM मोदी
  6. AAP विधायक को पड़ा जूता: गुजरात के जामनगर की AAP रैली में हंगामा, BJP-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल
  7. पुतिन डिनर पर थरूर ने की तारीफ, कांग्रेस की नाराजगी; एक ही शाम पर दो अलग सुर
  8. IRCTC स्कैम: राबड़ी देवी की केस ट्रांसफर याचिका पर अब 9 दिसंबर को होगी सुनवाई, जज पर पक्षपात का आरोप
  9. नीता अंबानी का स्वदेश सेलिब्रेशन: देशभर के कारीगरों को मिला सम्मान, सितारों ने सजाई शाम
  10. 7,500 रुपये से 18,000 के बीच... इंडिगो संकट के बीच केंद्र ने तय की हवाई किराए की सीमा
  11. सरकार का सख्त एक्शन : इंडिगो को रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड लौटाने का आदेश
  12. हुमायूं कबीर ने रखी 'बाबरी मस्जिद' जैसे ढांचे की नींव, सर पर ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
  13. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  14. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  15. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) की मुश्किलें खत्म होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. मनीष कश्यप को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है. आरोपी मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के खिलाफ तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ हिंसा के कथित फेक वीडियो शेयर करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- Kerala Boat Tragedy: नाव में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाना पड़ा भारी, केरल टूरिस्ट बोट हादसे में 22 लोगों की मौत

यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) ने तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) की ओर से लगाए गए कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटवाने, बिहार और तमिलनाडु में दर्ज अलग-अलग मामलों को एक ही जगह पर ट्रांसफर करने और जमानत देने की गुहार लगाई थी. लेकिन उन्हें यहां से भी कोई राहत नहीं मिल पाई.

शीर्ष अदालत ने सुप्रीम कोर्ट की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें अनुच्छेद 32 के तहत राहत की मांग की गई थी. यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु एक शांत राज्य है. आपने वहां अशांति फैलाने की कोशिश की है. इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और बिहार में दर्ज मामलों को एक साथ जोड़ने से मना कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत और तमिलनाडु सरकार की तरफ से लगाया गया NSA हटाने पर भी आदेश नहीं दिया. साथ ही सर्वोच्च अदालत ने राहत के लिए हाईकोर्ट जाने का भी निर्देश दे दिया. 

अनुच्छेद 32 में ये कहा गया है...

संविधान में अनुच्छेद 32 का जिक्र मौलिक अधिकारों से जुड़ा है। अनुच्छेद 32 संवैधानिक उपचारों का अधिकार है। अनुच्छेद 32 मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में व्यक्तियों को न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाने का अधिकार देता है। संविधान में संवैधानिक उपचारों का अधिकार स्वयं में कोई अधिकार न होकर अन्य मौलिक अधिकारों की रक्षा का उपाय है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मौलिक अधिकारों के हनन की स्थिति में न्यायालय की शरण ले सकता है। संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को संविधान का सबसे महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद बताते हुए कहा था कि इसके बिना संविधान अर्थहीन है, यह संविधान की आत्मा और हृदय है।

 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in