
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: केरल के मलप्पुरम के तानूर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा रविवार शाम को हुआ. दरअसल, हाउसबोट 40 यात्रियों को ले जा रही थी. तभी हाउसबोट डूब गई. इसमे सवार कम से कम 22 लोगों की डूबने से मौत हो गई. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ना जारी है. खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान ने बताया है कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. जो कि स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे.
ये भी पढ़ें- IAF MIG-21 Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ में घर पर जा गिरा मिग-21, 4 की मौत, पैराशूट से कूदा पायलट
बता दें कि यह हादसा रविवार शाम 7 बजे के आसपास हुआ है. शिजू केके (क्षेत्रीय फायर रेंज अधिकारी, मलप्पुरम) ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
अमित शाह और राहुल गांधी ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है. राज्य सरकार ने एक बयान में बताया है कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हादसे के बाद स्थिति का आकलन लेने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. जॉर्ज ने घायलों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मृतकों का शवों का पोस्टमार्टम तेजी से कराने का आदेश दिया है. जिससे उनके परिजनों को जल्द से जल्द शवों को सौंपा जा सके.