Weather Update: चक्रवाती तूफान मोचा से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल-ओडिशा में खतरे का साया, अगले 5 दिनों तक बादल बनी आफत!

मौसम विभाग के पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, इसका असर सोमवार 8 मई से देखने को मिलेगा. 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए है.

07 May 2023

और पढ़े

  1. मेहुल चोकसी को बड़ा झटका: बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण रोकने की अपील खारिज की
  2. कई दिनों की अफरा-तफरी के बाद सरकार का बड़ा कदम : इंडिगो को 10% उड़ानें कम करने का आदेश
  3. सत्या नडेला का बड़ा ऐलान : भारत के AI भविष्य में 17.5 अरब डॉलर का निवेश
  4. कार्तिगई दीपम विवाद के बीच मद्रास HC जज पर कार्रवाई की मांग, DMK ने सौंपा महाभियोग नोटिस
  5. राहुल गांधी का आरोप: BJP चुनाव सुधार नहीं चाहती, इलेक्शन कमीशन पर कंट्रोल कर लोकतंत्र कमजोर कर रही है
  6. गोवा अग्निकांड : लूथरा बंधुओं के रोमियो लेन क्लब पर चलेगा बुलडोजर, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस
  7. शाह के तंज पर खरगे का करारा जवाब: “नेहरू हमेशा ऊंचे रहेंगे, आप नीचे ही रहेंगे”
  8. मर जाना स्वीकार है लेकिन शिर्क नहीं : वंदे मातरम् पर चर्चा के बीच बोले अरशद मदनी
  9. राज्यसभा में अमित शाह का नेहरू पर तीखा हमला कहा- वंदे मातरम् के किए टुकड़े, विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना
  10. IndiGo संकट: DGCA का एयरलाइन को 5% उड़ान कटौती का आदेश, मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया
  11. इंडिगो संकट पर लोकसभा में बोले उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, कहा- जिम्मेदारी तय होगी, कड़ी कार्रवाई करेंगे'
  12. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, कई राज्यों में बारिश की चेतावनी और आठ शहरों में शीतलहर अलर्ट
  13. Goa Nightclub Fire : मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड फरार, पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी
  14. उड़ान संकट पर इंडिगो की सफाई, केंद्र को लिखे पत्र में बताए ऑपरेशन फेलियर के 5 कारण
  15. संसद में 'वंदे मातरम्' पर गरमाई राजनीति: प्रियंका गांधी का केंद्र पर कटाक्ष, पीएम मोदी के आरोपों को किया खारिज

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कई दिनों से चक्रवात मोचा की खबरें लोगों के लिए डर बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, इसका असर सोमवार 8 मई से देखने को मिलेगा. 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए है.

ओडिशा के साथ पश्र्चिम बंगाल के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही मछुआरों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. मछुआरों को कहा गया है कि 8 से 12 मई के अंदर समुद्र के अंदर न जाए. क्योंकि ये उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जो लोग समुद्र के अंदर है, उन्हें लौटने के लिए भी कहा गया है.

 ये भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: पुलवामा में पुलिस ने आंतकी साजिश को किया नाकाम! 5 किलो IED के  साथ आंतकियों का मददगार गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 7 मई को बादल छाए रहने के आसार हैं, जिस कारण बूंदबांदी भी हो सकती है. हालांकि, अगले सप्ताह से धीरे-धीरे बादल साफ होगा, जिस कारण तापमान में भी बढ़ना शुरू होगा. दिल्ली में रविवार का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज हल्के बादल छाए रहेंगे. 

 चक्रवात तूफान बनकर देश के पूर्व तट से टकरा सकता है. इसके 9 मई को दबाव और चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है. इस तूफान को ‘मोचा’ नाम दिया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मोचा के कारण आंध्र प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी. ”उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है.

श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम, एएसआर, अनाकापल्ली, एलुरु, उभया गोदावरी, एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा, पलनाडु, प्रकाशम, नेल्लोर, तिरुपति, नंदयाला, चित्तूर और कडप्पा और अन्नमय्या के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और पुरी सहित 18 जिलों के लिए चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है.

सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात संभव है. पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है.वहीं, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी संभव है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.

 

 

 

 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in