
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कई दिनों से चक्रवात मोचा की खबरें लोगों के लिए डर बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, इसका असर सोमवार 8 मई से देखने को मिलेगा. 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए है.
ओडिशा के साथ पश्र्चिम बंगाल के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही मछुआरों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. मछुआरों को कहा गया है कि 8 से 12 मई के अंदर समुद्र के अंदर न जाए. क्योंकि ये उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जो लोग समुद्र के अंदर है, उन्हें लौटने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: पुलवामा में पुलिस ने आंतकी साजिश को किया नाकाम! 5 किलो IED के साथ आंतकियों का मददगार गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 7 मई को बादल छाए रहने के आसार हैं, जिस कारण बूंदबांदी भी हो सकती है. हालांकि, अगले सप्ताह से धीरे-धीरे बादल साफ होगा, जिस कारण तापमान में भी बढ़ना शुरू होगा. दिल्ली में रविवार का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज हल्के बादल छाए रहेंगे.
चक्रवात तूफान बनकर देश के पूर्व तट से टकरा सकता है. इसके 9 मई को दबाव और चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है. इस तूफान को ‘मोचा’ नाम दिया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मोचा के कारण आंध्र प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी. ”उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है.
श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम, एएसआर, अनाकापल्ली, एलुरु, उभया गोदावरी, एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा, पलनाडु, प्रकाशम, नेल्लोर, तिरुपति, नंदयाला, चित्तूर और कडप्पा और अन्नमय्या के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और पुरी सहित 18 जिलों के लिए चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है.
सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात संभव है. पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है.वहीं, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी संभव है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.