
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस ने एक खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया है. कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के एक सहयोगी पुलवामा के अरिगाम निवासी इश्फाक अहमद वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खबरों के अनुसार, पकड़े गए आरोपी के पास से 5 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने आरोपी को अरिगम से अरेस्ट किया है.
रविवार दोपहर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि “पुलवामा पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी इशफाक अहमद वानी निवासी अरिगम पुलवामा को गिरफ्तार किया गया है. उसके खुलासे पर एक आईईडी (लगभग 5-6 किलोग्राम) बरामद करके एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया.”
हाल ही में 4 मई ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाते हुए बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों के पास से एक AK-47 बरामद हुई थी. दरअसल, बारामूला में सुरक्षाबलों को गांव में आतंकवादियों की मौजदूगी के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था.