
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: रविवार यानी आज 7 मई को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) का एंग्जाम होगा. जिसके लिए कई सारी तैयारियां कर ली गई है. नीट यूजी परीक्षा में अब कुछ ही घंटे बचे है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से परीक्षा का आयोजन 7 मई दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस यूजी कोर्स में नामांकन के लिए हो रहे टेस्ट में बिहार एक लाख सात हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.
बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. खासकर इस बात का ध्यान दिया जाएगा कि परीक्षा में कोई स्कॉलर नहीं बैठे. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को विशेष हिदायत दी गई है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले तक यानी 1:30 बजे तक एंट्री दी जाएगी, और उसके बाद जो अभ्यर्थी आएंगे, उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी.
उसके बाद 1:30 से 1:45 तक परीक्षा कक्ष में एडमिट कार्ड चेक किए जाएंगे. इसी दौरान गाइडलाइन भी बताया जाएगा. टेस्ट बुकलेट 1:45 बजे बांटी जाएगी. 1:50 बजे से छात्र टेस्ट बुकलेट पर अपना डिटेल्स भर सकेंगे.
परीक्षा में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए है, ऐसे में उम्मीदवार की तैयारी बेहतर ढंग से होनी चाहिए. परीक्षा में अच्छे अंक पाने या पास होने के लिए स्ट्रेटजी अच्छी होनी चाहिए. आपको परीक्षा में भाग लेने से पहले अपने आपको सकारात्मक रखकर स्ट्रेटजी बनानी होगी ताकि आप बेहतर रैंक प्राप्त कर अच्छे कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकें.
ऐसे बचे हुए समय में करें तैयारी
- जो कैंडिडेट्स परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे अंतिम समय में अपने द्वारा बनाये गए शार्ट नोट्स से ही रिवीजन करें। अंतिम समय की तैयारी में भारी-भरकर किताबें पढ़ने से बचें. अगर हो सके तो बचे हुए अंतिम मिनटों में मॉक टेस्ट दें। महत्वपूर्ण चैप्टर्स को अवश्य देख लें.
- छात्रों को खुद का दिमाग फ्रेश रखना चाहिए
- गलत उत्तर देने से बचना चाहिए, जिस प्रश्न का उत्तर आता हो केवल उसी का उत्तर देना चाहिए.
- परीक्षा समय को ध्यान में रखें, दोपहर 1:30 के बाद पहुँचने वाले कैंडिडेट को किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी, परीक्षा 2 बजे से शुरु हो जाएगी. प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा, और 1:45 पर बुकलेट दे दिया जाएगा.
देशभर के मेडिकल,डेंटल और आयुष कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 499 शहरों में परीक्षा हो रही है. देशभर से 20 लाख 87 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. भारत के बाहर भी 14 शहरों में परीक्षा होगी.
ये डॉक्यूमेंट ले जाना न भूलें
- प्रवेश पत्र के अलावा ऑरिजनल आधार कार्ड/ पैन कार्ड / वोटर आईडी या अन्य कोई फोटो आईडी प्रूफ भी लाएं
- एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आएं
- अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर लाएं, एं फोटो का बैकग्राउंड सफेद हो