NEET Exam Date 2023: 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे आज नीट परीक्षा, परीक्षा में कुछ ही घंटे शेष, जानें थोड़ी देर में तैयारी के कुछ टिप्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से परीक्षा का आयोजन 7 मई दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस यूजी कोर्स में नामांकन के लिए हो रहे टेस्ट में बिहार एक लाख सात हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

07 May 2023

और पढ़े

  1. भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द, ग्रैंड मुफ्ती के ऑफिस ने की पुष्टि
  2. लोकसभा में भारत - पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर बोले जयशंकर 'इसमे अमेरिका की कोई भूमिका नही', ट्रंप के दावे को किया खारिज
  3. लोकसभा में गरमाई ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, राजनाथ सिंह ने दिया करारा जवाब, बोले- जरूरत पड़ी तो फिर चलेगा ऑपरेशन
  4. ऑपरेशन महादेव की बड़ी सफलता, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा ढेर
  5. श्रीनगर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, ऑपरेशन महादेव के तहत TRF के तीन आतंकी ढेर
  6. UP News: सावन सोमवार पर हादसा, बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
  7. दिल्ली-एनसीआर में आज बदलेगा मौसम, हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने के आसार
  8. SIR अभियान का पहला चरण पूरा: 91% से अधिक ने दी भागीदारी, मृत और डुप्लीकेट मतदाता की हुई पहचान
  9. कानपुर: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, पूरे गांव में मातम का माहौल
  10. Chhattisgarh: बीजापुर के जंगलों में चली 18 घंटे जंग, महिला नक्सलियों समेत 17 लाख के चार इनामी ढेर
  11. राजेंद्र चोल की जयंती पर गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, पारंपरिक पोशाक में की पूजा-अर्चना
  12. Maharashtra Politics: सालों बाद राज ठाकरे ने 'मातोश्री' में रखा कदम, भाई उद्धव से मुलाकात के पीछे क्या है वजह?
  13. "मन की बात के 124वें एपिसोड में पीएम मोदी ने विज्ञान, विरासत, वीरता, से लेकर संस्कृति तक गिनाई भारत की कामयाबियां"
  14. उत्तराखंड : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
  15. "मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन..." बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: रविवार यानी आज 7 मई को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) का एंग्जाम होगा. जिसके लिए कई सारी तैयारियां कर ली गई है. नीट यूजी परीक्षा में अब कुछ ही घंटे बचे है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से परीक्षा का आयोजन 7 मई दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस यूजी कोर्स में नामांकन के लिए हो रहे टेस्ट में बिहार एक लाख सात हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: आज ‘सुपर संडे’ के दिन PM Modi का कर्नाटक में रोड शो, ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की बारिश से जगमग हुआ बेंगलुरु

बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. खासकर इस बात का ध्यान दिया जाएगा कि परीक्षा में कोई स्कॉलर नहीं बैठे. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को विशेष हिदायत दी गई है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले तक यानी 1:30 बजे तक एंट्री दी जाएगी, और उसके बाद जो अभ्यर्थी आएंगे, उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी.

उसके बाद 1:30 से 1:45 तक परीक्षा कक्ष में एडमिट कार्ड चेक किए जाएंगे. इसी दौरान गाइडलाइन भी बताया जाएगा. टेस्ट बुकलेट 1:45 बजे बांटी जाएगी. 1:50 बजे से छात्र टेस्ट बुकलेट पर अपना डिटेल्स भर सकेंगे.

परीक्षा में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए है, ऐसे में उम्मीदवार की तैयारी बेहतर ढंग से होनी चाहिए. परीक्षा में अच्छे अंक पाने या पास होने के लिए स्ट्रेटजी अच्छी होनी चाहिए. आपको परीक्षा में भाग लेने से पहले अपने आपको सकारात्मक रखकर स्ट्रेटजी बनानी होगी ताकि आप बेहतर रैंक प्राप्त कर अच्छे कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकें.

ऐसे बचे हुए समय में करें तैयारी

  • जो कैंडिडेट्स परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे अंतिम समय में अपने द्वारा बनाये गए शार्ट नोट्स से ही रिवीजन करें। अंतिम समय की तैयारी में भारी-भरकर किताबें पढ़ने से बचें. अगर हो सके तो बचे हुए अंतिम मिनटों में मॉक टेस्ट दें। महत्वपूर्ण चैप्टर्स को अवश्य देख लें.
  • छात्रों को खुद का दिमाग फ्रेश रखना चाहिए
  • गलत उत्तर देने से बचना चाहिए, जिस प्रश्न का उत्तर आता हो केवल उसी का उत्तर देना चाहिए.
  • परीक्षा समय को ध्यान में रखें, दोपहर 1:30 के बाद पहुँचने वाले कैंडिडेट को किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी, परीक्षा 2 बजे से शुरु हो जाएगी. प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा, और 1:45 पर बुकलेट दे दिया जाएगा.

देशभर के मेडिकल,डेंटल और आयुष कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 499 शहरों में परीक्षा हो रही है. देशभर से 20 लाख 87 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. भारत के बाहर भी 14 शहरों में परीक्षा होगी.

ये डॉक्यूमेंट ले जाना न भूलें

  • प्रवेश पत्र के अलावा ऑरिजनल आधार कार्ड/ पैन कार्ड / वोटर आईडी या अन्य कोई फोटो आईडी प्रूफ भी लाएं
  • एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आएं
  • अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर लाएं, एं फोटो का बैकग्राउंड सफेद हो

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X