
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कर्नाटक में आज ‘सुपर संडे’ के दिन पीएम मोदी का बेंगलुरु में मेगा रोड शो जारी रहेगा. ये भव्य रोड शो 10 किमी लंबा होगा. चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रोड शो में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं. बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रोड शो में लोक कलाकारों ने कई तरह के अभिनय पेश किए.
ये भी पढ़ें- The Kerala Story: केरल की युवतियों की रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां, पीएम मोदी ने भी दिया फिल्म पर बड़ा बयान...
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद शिवमोगा और मैसूर में दो जनसभाएं भी करेंगे. राज्य में नीट परीक्षा निर्धारित है, जिसके चलते पीएम मोदी 11:30 तक रोड शो खत्म कर देंगे. बीते दिन यानी कल पीएम मोदी ने शहर में 26 किलोमीटर का रोड शो किया था. और दक्षिण बेंगलुरु के अधिकांश हिस्सों को कवर किया था. प्रधानमंत्री ने न्यू तिप्पासंद्रा रोड स्थित केम्पेगौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे रोड शो की शुरुआत की, और अब ट्रिनिटी सर्किल पर जाकर खत्म होगा.
कल यानी 6 मई को भी पीएम मोदी का कर्नाटक रोड शो था. इस दिन प्रधानमंत्री का रोड शो दक्षिण और मध्य बेंगलुरु के कई हिस्सों में लगभग दर्जन भर विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. रोड शो में कई जगहों पर त्योहार सरीखा नजारा था और भीड़ में मौजूद कई लोग ‘मोदी, मोदी’, ‘जय बजरंगबली’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगा रहे थे.
आज 7 मई के रोड शो में भी लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए ढोल सहित वाद्य यंत्रों के साथ बड़ी संख्या में लोग की भीड़ उमड़ी. पीएम मोदी के रोड शो को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. आपको बता दें कि 5 मई को हाईकोर्ट ने पीएम मोदी के रोड शो पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी. इससे पहले तमाम राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हुए हैं. 8 मई की शाम को प्रचार का आखिरी दिन है.