
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. फिल्म सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई और हेट स्पीच याचिकाओं के साथ मामले को टैग करने से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कह दिया है कि याचिकाकर्ता इसे लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते. फिल्म के ट्रेलर के रिलीज से ही बवाल मचा हुआ है. फिल्म के कई सीन्स पर सेंसर कोर्ट ने कैंची चलवा दिया है.
ये भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati: BIG B का बड़ा ऐलान, KBC के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर बढ़े विवाद के बाद रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है. वहीं कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को रोकने से इंकार कर दिया है. अब द केरल स्टोरी को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है. ‘ए’ सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि इस फिल्म को केवल एडल्ट ही देख सकते है. सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) की ये कैटगरी फिल्म को 18 साल से कम व्यक्ति को सिनेमाघरों और मूवी हॉल में फिल्म देखने से प्रतिबंधित करती है.
कई सीन्स पर चलाई गई कैंची
बोर्ड ने 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को ए सर्टिफिकेशन देने के साथ ही इसके लगभग 10 सीन्स पर कैंची चला दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के 10 सीन डिलीट कर दिए है. लेकिन फिल्म के निर्मताओं ने दृश्यों की हटाने की बात अभी आधिकारिक तौर पर नहीं बताई हैं.
5 मई को फिल्म होगी रिलीज
आपको बता दें कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हो गया है और अब ये फिल्म 5 मई 2023 को पर्दे पर आने वाली है. ये कहानी है उन लड़कियों की जो बनना तो नर्स चाहती थीं, लेकिन ISIS की आतंकवादी बन गईं. उनका धर्म परिवर्तन किया गया. केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में फंसाकर मुस्लिम बनाया गया. 5 मई 2023 को रिलीज हो रही फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया है. विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. लेकिन खबर ये है कि कोई इसे सच्ची कहानी बता रहा है, कोई कह रहा है कि एक बार फिर से नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है.
फिल्म कई भाषाओं में होगी रिलीज
अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी, सोनिया बानी, सिद्धी इदनानी लीड रोल में हैं. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी. दावा ये किया जा रहा है कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मासूम हिंदू लड़कियों को गुमराह किया जाता है. उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें अल्लाह के करीब लाया जाता है. फिल्म में लड़कियों को यकीन दिलाया जाता है कि हिजाब पहनने वाली लड़कियों के साथ कभी रेप और बदतमीजी नहीं होती. फिर ये लड़कियां इस्लाम धर्म को अपना लेती हैं. उन्हें ISIS आतंकियों के बीच लाकर खड़ा कर दिया जाता है. फिर शुरू होता है वो खौफनाक मंजर जिसकी इन लड़कियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. वो देखती हैं इंसानियत के भेष में दरिंदगी क्या होती है. ISIS आतंकियों का घिनौना चेहरा इन लड़कियों की रूह कंपा देता है.
अदा की परफॉर्मेंस की सराहना
सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर और अदा (Adah Sharma) की परफॉर्मेंस की सराहना हो रही है. द केरल स्टोरी सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है. इंडिया के खिलाफ ISIS आतंकियों की इस घिनौनी साजिश का जब पर्दाफाश हुआ तो पूरा देश हिल गया था. हर ओर सनसनी मच गई थी. अब रूह कंपा देने वाली इस सच्ची घटना को आप पर्दे पर देख सकेंगे. ट्रेलर को तो पब्लिक ने थंप्स अप दिया है, देखना होगा फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
32 हजार महिलाओं का धर्म परिवर्तन
वहीं मुस्लिम लीग केरल ने कथित तौर पर 1 करोड़ रूपये का ईनाम देने तक की पेशकश की है, जो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. पोस्ट में कहा गया कि अगर कोई यह आरोप साबित कर सकता है कि 32,000 केरलवासी महिलाओं का धर्म परिवर्तन करके उन्हें सीरिया ले जाया गया है तो उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
आमजन से लेकर राजनीति के लोगों ने जताई आपत्ति
‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के ट्रेलर रिलीज होने के बाद आमजन से लेकर राजनीति तक कई समुदायों ने आपत्ति जताई है. फिल्म के ट्रेलर ने कांग्रेस लीडर और केरल के तिरुवनंतपुरम शहर के एमपी शशि थरूर को भी परेशान किया. उनके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फिल्म के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.