
नितिन कुमार, नई दिल्ली: Sony TV फेमस रियलिटी शो (Reality Show) KBC कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन जल्दी ही शुरू होने वाला है. आप सब जानते है KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) है. इस सीजन को भी हर बार की तरह अमिताभ बच्चन ही होस्ट (Host) करने वाले है.
जानकारी के लिए बता दें कि KBC सीजन 15 का रजिस्ट्रेशन (Registration) शनिवार रात 29 अप्रैल से शुरू हो गया है। तो आइए अब आपको बताते है इसके लिए रजिस्ट्रेशन आप कैसे कर सकते है.
शुरुआत से है KBC के साथ बच्चन का साथ
दरअसल अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शनिवार को अपने ट्वीटर से ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है. ट्वीट में बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा "#KBC 15 का पंजीकरण 29 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू हो रहा है।" इसके बाद वो लिखते है, 'मुझसे मिलने के लिए चाहिए ढेर सारा ज्ञान। रजिस्ट्रेशन करके बनाइये अपनी नई पहचान।'
आपको बता दें KBC शो को वर्ष 2000 में शुरू किया गया था. तब से लेकर अब तक KBC को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट कर रहे है. बस साल 2007 में KBC के सीजन को शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट (Host) किया था।
इतना ही नहीं KBC का 14वां सीजन जो कि अगस्त 2022 से दिसंबर 2022 तक टेलीकास्ट किया गया था इस सीजन को नेशनल टेलीविजन (National Television) पर भी दिखाया गया. इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट (Host) किया था. इस सीजन में BIG B जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) स्पेशल गेस्ट थे। इस दौरान प्रयागराज (Prayagraj) में BIG B की यादों से जुड़े वीडियो दर्शकों संग दिखाए गए थे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- KBC के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Online Registration Form) भरने के लिए आपको सबसे पहले KBC की आधिकारिक वेबसाइट (Website) पर जाना होगा।
- उसके बाद यहां कौन बनेगा करोड़पति के एप्लिकेशन फॉर्म (Application Form) पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, आपको एक OTP का विकल्प आएगा, जिसे सत्यापित करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) आपके सामने ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत विवरण भरने के बाद सबमिट (Submit) बटन को दबाएं। इस तरह KBC का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Registration Process) पूरा होगा।