- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED के समन को सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर गैर कानूनी करार दिया है.इसके बाद दिल्ली बीजेपी BJP नेता हरीश खुराना ने सीएम पर पलटवार किया है. जहां उन्होंने कहा कि सीएम साहब आप ईडी के सामने झुक गए. वहीं दिल्ली BJP के प्रवक्ता हरीश खुराना ने अपने बयान में कहासीएम अरविंद केजरीवाल अगर वीडियो कांफ्रेंसिंग से जवाब देना है.तो आज ही जवाब दीजिए.क्योंकि आप ईडी के सामने झुक गए. ED के बहुत सारे सवालों का आपको जवाब देना है.
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहाजैसाकि लग रहा था कि CM केजरीवाल ईडी समन को एक बार फिर स्किप कर गए हैं.और यह आठवां मौका है जब उन्होंने कानून का पालन नही करते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हुए और समन को स्किप करना ही बेहतर समझा है.लेकिन सीएम केजरीवाल ने कहा कि 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ED के सवालों का जवाब दूंगा.
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए.और इस बार उन्होंने इतना जरूर कहा है कि वह ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.क्योंकि ईडी से इसके लिए डेट भी मांगी है.उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी के सामने ऑनलाइन मोड में हाजिर होंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के मुताबिक सीएम केजरीवाल जान बुझकर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.क्योंकि शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार ने घोटाला किया है.तो उन्हें शर्म आनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम आज रामराज्य बजट की बात कर रहे हैं.