- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने जा रहा है इस मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंचेंगे. और उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. दूसरी और इस मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता दिया गया है. हालांकि अभी तक दोनों नेताओं की तरफ से जानकारी सामने नही आई है.
इन टीमों के बीच है महा मुकाबला
दरअसल भारतीय टीम पहले ही फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला जायेगा भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन दिखाती आई है. अब देखना ये है विश्व कप का असली हकदार कौन बनता है.
मुकाबले से पहले होगा एरोबेटिक प्रदर्शन
मुकाबले से पहले भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फ्लाईपास्ट भी करेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले, 19 नवंबर को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम के सौजन्य से एक शानदार एरोबेटिक प्रदर्शन आसमान की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है. बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले की अगर बात करें तो भारतीय टिम नें 1983 और 2011 में जीतकर ट्रॉफी हासिल की थी.