- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
World Cup 2023, IND vs PAK: Siya Ram: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कल खेले जाने वाले मैच से टूर्नामेंट के समीकरण में बड़ा बदलाव होने के आसार हैं. जहां अफ्रीका के हाथों मिली बड़ी हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है.जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, अंतिम 4 के लिए लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड अपने आने वाले मुकाबले हार जाते है तो एक बार फिर सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान(World Cup 2023, IND vs PAK) का मैच देखने को मिल सकता है.
IND vs PAK के बीच होगा सेमीफाइनल?
अगर पाकिस्तान अपने आने वाले मुकाबलो को सेमीफाइनल में चौथी टीम बनती है और भारत टॉप पर रहता है तो 2011 का इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा. साल 2011 World Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल का मैच मोहाली के मैदान पर खेला गया था. अब जिस तरह से World Cup 2023 में पासा पलटना शुरू हो गया है उससे फैंस उम्मीद करने लगे हैं कि क्या साल 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा सेमीफाइनल होगा. लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में मैच हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दी.
सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान?
पाकिस्तान की टीम इस समय 7 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम 4 नवंबर को आमने-सामने होंगी. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों का आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ है. अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है और इंग्लैंड के खिलाफ भी जीत जाता है. वहीं, या तो न्यूजीलैंड दोनों मैच हार जाए या पाकिस्तान से हारने के बाद न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करे और नेट रनरेट में पाकिस्तान से पीछे रहे, तो इस स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में चौथी टीम बन जाएगी.
ये भी पढ़े : ED के सामने पेश नहीं होंगे CM केजरीवाल, पूछताछ से पहले कहा- नोटिस वापस ले ED
भारत को रहना होगा टेबल TOPPER
पाकिस्तान से सेमीफाइनल के मुकाबले के लिए भारत का टॉप पर बना रहना बहुत जरुरी है. यदि भारतीय टीम अपने बाकी बचे सभी मैच जीत जाता है तो वह अंक तालिका में टॉप पर बना रहेगा. भारत टेबल टॉपर रहता है और पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर चौथी टीम बन जाती है तो सेमीफाइनल में माहौल फिर गर्म होने वाला है. सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे.