- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
बीते सोमवार को बिहार के दरभंगा से मुंबई जा रही एक महिला की फ्लाइट में मौत के बाद हड़कंप मच गया। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। एक बुजुर्ग महिला यात्री की हालत बिगड़ते देख पायलट को विमान आपात स्थिति में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। इसके बाद आननफानन में महिला को अस्पातल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषितकर दिया। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ मुंबई जा रही थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ATS ने दी लैंड करने की मंजूरी
विमान को उड़ा रहे पायलट को जब महिला की गंभीर स्थिति के बारे में पता चला तो उसने वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी का हवाला दिया। एटीसी से अनुमति मिलने पर विमान को डायवर्ट कर शाम 6 बजे वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। यात्री को इलाज के लिए मेडिकल टीम को सौंपने के बाद विमान देर शाम 7 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ा।
विमान के यात्रियों ने बताया
विमान के कुछ यात्रियों ने कहा कि यात्रा के दौरान बिहार निवासी कलावती देवी (85) की तबियत खराब हो गई। इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद उनकी जान नहीं बच पाई। इस घटना के बाद विमान में हड़कंप मच गया।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट