- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
मैनपुरी के करहल स्थित राधा रानी हॉस्पिटल के संचालक पर महिला के गलत उपचार का आरोप लगा है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और संचालक पर कार्यवाही की मांग की है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि महिला पित्त की थैली का ऑपरेशन करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने जाँच कराने के लिए पैसे भी लिए लेकिन कोई जांच नहीं कराई और ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की जब हालत बिगड़ी तो चिकित्सक जबरन उसे आगरा ले गया और एक अस्पताल में भर्ती कराकर भाग आया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर आकर हंगामा काटा इसके बाद संचालक मौके से फरार हो गया।