- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन में सिर्फ 3 दिन बाकी हैं. चौथे दिन रामलला को उनके मंदिर में विराजमान किया जाएगा. देखा जा सकता है कि पूरा देश इस बीच राममय हो रहा है. इस आयोजन को लेकर हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल है. इस ऐतिहासिक दिन को देखने का इंतजार पूरा देश या फिर ये कहें कि पूरी दुनिया कर रही है. रामलला के भव्य स्वागत के लिए पूरे अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है. वहीं पीएम मोदी 22 जनवरी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस पल को देखने के लिए करीब 6 हजार मेहमान यहां मौजूद होंगे.
अयोध्या में आज चौथे दिन क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?
बता दें कि अयोध्या में आज चौथे दिन के कार्यक्रम के जहां कई तरह की पूजा अर्चना की जाएगी वहीं दुनिया का सबसे बड़ा दीप भी प्रज्वलित होगा. ये दीपक 1008 टन की मिट्टी से बना है... इसकी ऊंचाई 300 फीट है. इसमें 10 हजार लीटर तेल का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके बाद 'नवग्रह' की स्थापना के साथ हवन किया जाएगा. वहीं 20 जनवरी यानी कल मंदिर के गर्भगृह को सरयू के जल से स्नान कराया जाएगा, इसके बाद वास्तु शांति और 'अन्नाधिवास' अनुष्ठान किया जाएगा.
मालूम हो कि 16 जनवरी को पहले दिन से राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ से हो गया है इस दिन कई तरह के विशिष्ठ धार्मिक आ.जन किए गए.. वहीं मंदिर के ट्रस्ट की ओर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में समारोह का संचालन किया था. जिसमें सरयू नदी के किनारे दशविध स्नान, विष्णु पूजा सहित गाय का तर्पण किया गया.
चौथे दिन के अनुष्ठान में किए जाएंगे ये कार्य
वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 17 जनवरी को एक जुलूस रामलला कि मूर्ति को लेकर अयोध्या पहुंचता है. जिसके बाद मूर्ति को पूरे परिसर के दौरा कराया. सभी राम भक्त मंगल कलश में सरयू का जल लेकर राम अयोध्या राममंदिर पहुंचे.
कार्यक्रम के तीसरे यानि 18 जनवरी को राम भक्तों और पुजारियों ने कई औपचारिक अनुष्ठान की शुरूआत करते हुए गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा की.
19 जनवरी का दिन यानी आज अयोध्या के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिसके चलते आज होने वाले अनुष्ठानों में अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन किए जाएंगे.
सामने आई रामलला की पहली झलक, जानिए कैसे दिखते हैं रामलला?
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही रामलला की मूर्ति की झलक देखने को मिली है इसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं को प्राणप्रतिष्ठा से पहले रामलाल की मूर्ति के दर्शन का मौका तब मिला जब रामलला की मूर्ति को गर्भ गृह में रख जा रहा था. इस मूर्ति को रखने के लिए क्रेन की मदद ली गई थी. जिसके बाद रामलला की मूर्ति को मंदिर के परिसर में पहुंचाया गया. वहां उपस्थित जनसमूह रामलला के दर्शन से गदगद हैं क्योंकि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा से पहले दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.