Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले आज चौथे दिन के अनुष्ठान में किए जाएंगे ये खास कार्यक्रम? सामने आई रामलला की पहली झलक

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले आज चौथे दिन के अनुष्ठान में किए जाएंगे ये खास कार्यक्रम? सामने आई रामलला की पहली झलक

18 Sep 2024

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन में सिर्फ 3 दिन बाकी हैं. चौथे दिन रामलला को उनके मंदिर में विराजमान किया जाएगा. देखा जा सकता है कि पूरा देश इस बीच राममय हो रहा है. इस आयोजन को लेकर हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल है. इस ऐतिहासिक दिन को देखने का इंतजार पूरा देश या फिर ये कहें कि पूरी दुनिया कर रही है. रामलला के भव्य स्वागत के लिए पूरे अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है. वहीं पीएम मोदी 22 जनवरी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस पल को देखने के लिए करीब 6 हजार मेहमान यहां मौजूद होंगे.  

अयोध्या में आज चौथे दिन क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?

बता दें कि अयोध्या में आज चौथे दिन के कार्यक्रम के जहां कई तरह की पूजा अर्चना की जाएगी वहीं दुनिया का सबसे बड़ा दीप भी प्रज्वलित होगा. ये दीपक 1008 टन की मिट्टी से बना है... इसकी ऊंचाई 300 फीट है. इसमें 10 हजार लीटर तेल का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके बाद 'नवग्रह' की स्थापना के साथ हवन किया जाएगा. वहीं 20 जनवरी यानी कल मंदिर के गर्भगृह को सरयू के जल से स्नान कराया जाएगा, इसके बाद वास्तु शांति और 'अन्नाधिवास' अनुष्ठान किया जाएगा.  

मालूम हो कि 16 जनवरी को पहले दिन से राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ से हो गया है इस दिन कई तरह के विशिष्ठ धार्मिक आ.जन किए गए.. वहीं मंदिर के ट्रस्ट की ओर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में समारोह का संचालन किया था. जिसमें सरयू नदी के किनारे दशविध स्नान, विष्णु पूजा सहित गाय का तर्पण किया गया.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: PM मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले जारी की श्रीराम टिकटों पर आधारित 48 पन्नों की पुस्तक

चौथे दिन के अनुष्ठान में किए जाएंगे ये कार्य

वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 17 जनवरी को एक जुलूस रामलला कि मूर्ति को लेकर अयोध्या पहुंचता है. जिसके बाद मूर्ति को पूरे परिसर के दौरा कराया. सभी राम भक्त मंगल कलश में सरयू का जल लेकर राम अयोध्या राममंदिर पहुंचे.

कार्यक्रम के तीसरे यानि 18 जनवरी को राम भक्तों और पुजारियों ने कई औपचारिक अनुष्ठान की शुरूआत करते हुए गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा की.

19 जनवरी का दिन यानी आज अयोध्या के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिसके चलते आज होने वाले अनुष्ठानों में अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन किए जाएंगे.

सामने आई रामलला की पहली झलक, जानिए कैसे दिखते हैं रामलला?  

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही रामलला की मूर्ति की झलक देखने को मिली है इसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं को प्राणप्रतिष्ठा से पहले रामलाल की मूर्ति के दर्शन का मौका तब मिला जब रामलला की मूर्ति को गर्भ गृह में रख जा रहा था. इस मूर्ति को रखने के लिए क्रेन की मदद ली गई थी. जिसके बाद रामलला की मूर्ति को मंदिर के परिसर में पहुंचाया गया. वहां उपस्थित जनसमूह रामलला के दर्शन से गदगद हैं क्योंकि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा से पहले दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.  

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X