- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने PayTM बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके बाद पेटीएम (Paytm Payments Bank Ltd) ने तुरंत कदम उठाना शुरू कर दिया. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज पेटीएम बैंक पर प्रतिबंध जारी कर दिए हैं. इसके बाद अब पेटीएम बैंक ईडी की जांच के घेरे में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय हेराफेरी के कोई नए आरोप लगने पर प्रवर्तन निदेशालय पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच करेगा.
दरअसल पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 31 जनवरी को RBI ने बैन लगाया था. जिसके बाद फास्टैग, वॉलेट और इसके बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने पर भी रोक लग गई है. इस मामले में RBI ने कहा कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम बैंकिग सर्विस काम नहीं करेगी. लेकिन एक सवाल सबके दिमाग में आता होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते पेटीएम पेमेंट ईडी की रडार पर आ गई है.
पेटीएम को बैन करने का मुख्य कारण बिना सही पहचान के बनाए गए करोड़ों अकाउंट को माना जा रहा है. इसके साथ ही इन अकांउट के केवाईसी प्रक्रिया को भी पूरी नहीं किया गया है. इन सबके अलावा एक प्रमुख कारण ये भी माना जा रहा है कि इसने बिना पहचान के करोड़ों रुपये का लेन-देन भी किया था, जिससे मनी लॉड्रिंग की आशंका समाने आई.
1 पैन कार्ड पर 1000 बैंक अकाउंट
एक रिपोर्ट की मानें तो पेएटीम पर प्रतिबंध लगने का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने1 पैन पर 1,000 से अधिक यूजर्स के अकाउंट को जोड़ रखा था. वहीं RBI का कहना है कि जांच में पाया गया कि पेटीएम बैंक नियमों का सही से पालन नहीं कर रहा है. जिसके चलते ये एक्शन लिया गया है.