Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
क्या CAA से खत्म हो जाएगी मुसलमानों की नागरिकता? जानें अमित शाह ने क्या कहा

क्या CAA से खत्म हो जाएगी मुसलमानों की नागरिकता? जानें अमित शाह ने क्या कहा

18 Sep 2024

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद कई समुदायों में भ्रम की स्थिति है, ऐसा देखा जा रहा है कि विपक्षी दलों ने सरकार की कड़ी आलोचना की है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, किसी को डरने की जरूरत नहीं है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिसूचना (सीएए) को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू करने की टाइमिंग को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है. असदुद्दीन ओवैसी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत सभी लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं. अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ अपने वोट बैंक को ध्यान में रखकर सीएए का विरोध कर रहे हैं.

विपक्ष राजनीति कर रहा 

अमित शाह ने कहा कि ओवैसी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत सभी विपक्षी दल इस पर राजनीति कर रहे हैं. वे पूछ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए क्यों लाया गया. लेकिन बीजेपी ने 2019 में अपने घोषणापत्र में कहा था कि वह सीएए लागू करेगी, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देगी.

कोविड के कारण कोई कार्यान्वयन नहीं

अमित शाह ने बताया कि सीएए को पांच साल पहले यानी 2019 में संसद में मंजूरी दी गई थी, लेकिन कोविड के कारण इसके कार्यान्वयन में देरी हुई. अमित शाह ने कहा, ''विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहता है और अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहता है. वे बेनकाब हो चुके हैं और देश की जनता जानती है कि सीएए देश का कानून है. मैं पिछले 4 साल में 41 बार कह चुका हूं कि यह होगा'' चुनाव से पहले लागू किया जाए.''

मोदी ने जो कहा वह काले पत्थर पर बनी लकीर 

विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी सीएए के जरिए नया वोट बैंक तैयार कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने कहा, "विरोधियों के पास करने को कुछ नहीं है, बीजेपी को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने में राजनीतिक फायदा है, तो क्या हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? क्या अनुच्छेद 370 हटाना भी हमारे राजनीतिक फायदे के लिए था?" बीजेपी के वादों को याद करते हुए अमित शाह ने कहा, ''हम 1950 से कह रहे हैं कि हम अनुच्छेद 370 हटाएंगे. विपक्ष का इतिहास है कि वह जो कहता है वह नहीं करता है. मोदी जी का इतिहास है कि उन्होंने जो कहा वह काले पत्थर पर लकीर है.'' मोदी का हर वादा पूरा हुआ.”

अल्पसंख्यकों को सीएए से डरने की जरूरत नहीं

सीएए अधिसूचना जारी होने के बाद यह गलत धारणा है कि इससे लोगों की नागरिकता चली जायेगी. इस बारे में बात करते हुए अमित शाह ने कहा, 'अल्पसंख्यकों या किसी अन्य व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सीएए में किसी की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है. सीएए केवल अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को अधिकार और नागरिकता प्रदान करने के लिए है.

CAA को 'मुस्लिम विरोधी' कानून बताने पर क्या बोले गृह मंत्री?

इंटरव्यू के दौरान गृह मंत्री से पूछा गया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सीएए को 'मुस्लिम विरोधी' कानून बताए जाने के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस पर सफाई देते हुए अमित शाह ने कहा, ''इस कानून को आप एक तरफ से नहीं देख सकते. 1947 में धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था. उस वक्त कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि जो लोग पलायन कर गए हैं, वे कभी भी वापस आ सकते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस ने कभी अपने वादे पूरे नहीं किए। नहीं, लेकिन आज पीएम मोदी ने इसे पूरा कर दिया.'

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X