- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है. इसके लिए सभी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं बीजेपी की नेतृत्व वाले एनडीए ने चुनाव जीतने के लिए अपने दाव-पेंच लगाने शुरू कर दिए है. वहीं विपक्षी दल इंडिया गठबंधन भी कहां पीछे रहने वाली हैं. लोकसभी चुनाव में उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसे काफी अहम सूबा माना जाता है. बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव की अकेले 80 सीटें है. जिसके चलते यहां के मौजूद क्षेत्रीय दल भी चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें है.
वहीं इन सबके बीच एक मीडिया रिपोर्ट सर्वे सामने आया है. जिसे देखने के बाद उत्तर प्रदेश की चुनावी तस्वीर आपके सामने आ जाएगी. इस सर्वे को देखने के बाद पता चल जाएगा कि आखिरकार यूपी के 80 सीटों में किस पार्टी को कीतनी सीटें मिल सकती हैं. यूपी में चार प्रमुख पार्टीयां है. जिसमें सपा, बीजेपी, और अपना दल और कांग्रेस को मिलने वाली सीटों की जानकारी का पूरा ब्योरा दिया गया.
इन दलों को मिलेंगी इतनी सीटें
यूपी में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ भी तैयारी में जुट गए है. वहीं इसके फायदे भी देखने को मिल सकते है. यदि हम इस सर्वे रिपोर्ट को मानें तो यूपी के 80 सीटों में से बीजेपी 70 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. यदि हम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की बात करें तो वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली है. जिसमें सपा को 7 सीटों पर जीत मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट हासिल कर सकती है.
वहीं सर्वे रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस से अच्छा प्रदर्शन अपना दल कर सकती है. उसे राज्य में 2 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. बता दें कि अपना दल एनडीए का हिस्सा है. साथ ही उसे राज्य में 2 सीटों पर जीत भी मिलने की बात कही जा रही है. इस सर्वें में गौर करने वाली बात ये है कि मायावती ती पार्टी बीएसपी को यूपी करारी हार का सामना करना पड़ सकता है. इन नतीजों से ये साफ पता चलता है कि बीजेपी को यूपी में जीत बेहद आसानी से मिल सकती है.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.