- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश के प्रधानमंत्री कल अपने यूपी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भगवान कल्कि मंदिर का शिलान्यास किया. इसके साथ ही संभल के श्रीकल्कि धाम में मंदिर के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी ने पूजा की. वहीं कल्कि धाम की आधारशिला भी रखी गई. गर्भगृह में मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि (अवतार होना है) का पूजन किया गया. बता दें कि इस मंदिर का उद्दघाटन कल्कि पीठ करवा रहा है. कहा जाता है कि जब धरती पर पाप बढ़ जाएगा तब कल्कि का अवतार होगा. तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि कब होगा भगवान कल्कि का अवतार और क्या है इस मंदिर का रहस्य.
कौन हैं भगवान कल्कि, श्रीमद्भागवत गीता में भी जिक्र
विष्णु के 10वें अवतार भगवान कल्कि होंगे, जिनका अवतार लेना अभी बाकी है. कल्कि पुराण की मानें तो जब कलयुग में पाप बढ़ेगा तब भगवान कल्कि अवतार लेंगे. इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि भगवान विष्णु सावन माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को संभल में अवतार लेंगे. इस बात का जिक्र श्रीमद्भागवत गीता के 12वें स्कंद में भी किया गया है और बताया गया है कि कलयुग के आखिर और सतयुग के संधि काल में भगवान विष्णु कल्कि के तौर पर अवतार लेंगे.
संभल में 500 साल पहले से ही भगवान भगवान कल्कि का मंदिर
वहीं बता दें कि संभल में 500 साल पहले से ही भगवान भगवान कल्कि का मंदिर हुआ करता था, लेकिन जब मुग्लों का शासन शुरू हुआ तो उसे तोड़कर वहां मस्जिद बनवा दी गई. बता दें कि इस मंदिर का निर्माण बाबर ने करवाया था. मिली जानकारी के मुताबिक मुग्ल शासक बाबर ने कुल तीन मस्जिद का निर्माण करवाया था. जिसमें अयोध्या में बाबरी मस्जिद, पानीपत में काबुली बाग मस्जिद और संभल की शाही जामा मस्जिद शामिल है.
बाबर ने बनवाया मस्जिद
इतिहसकारों की मानें तो पानीपत की पहली लड़ाई जब हुई तो इस लड़ाई में इब्राहिम लोदी ने अपनी जीत दर्ज की जिसके बाद इसने पानीपत में अपनी बेगम के नाम पर वहां एक मस्जिद का निर्माण करवाया. इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर को तोड़कर वहां बाबरी मस्जिद बनवाई. तीसरी मस्जिद संभल में बनवाई. जिस जगह पर ये मस्जिद बनवाई गई वहां पहले भगवान कल्कि का मंदिर हुआ करता था. मिली जानकारी के मुताबिक 1528 में बाबर के आदेश पर उसके वफादार मीर बेग ने कल्कि मंदिर को तोड़ कर मंदिर के अवशेष पर ही मस्जिद की तामीर कराई थी. आज भी यहां मंदिर के अवशेष मिलते है.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.