Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
ऐसा क्या हुआ जो Meta ने कही Mark Zuckerberg के मौत की बात, जानें

ऐसा क्या हुआ जो Meta ने कही Mark Zuckerberg के मौत की बात, जानें

18 Sep 2024

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग एडवेंचर के काफी शोकीन है. ये बात तो सब ही जानते है कि मार्क जकरबर्ग सिर्फ टेक्नोल़जी में ही नहीं बल्कि वो कई तरह के एडवेंचर भी पसंद करते हैं, जिसमें jiu jitsu फाइटिंग भी शामिल है. लेकिन अब इसका डर मेटा को सता रहा है. मेटा का मानना है कि फाइटिंग को लेकर उनकी दीवानगी जानलेवा साबित हो सकती है.

आपने अक्सर मार्क जकरबर्ग को स्माइल करते हुए ही देखा होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मेटा के सीओ काफी खतरनाक लाइफस्टाइल फॉलो करते है. इस बात की जानकारी मेटा ने दी है. मेटा का कहना है कि उनके सीओ की मौत कभी भी हो सकती है क्योंकि वो काफी खतरनाक लाइफस्टाइल फॉलो करते है.

Meta की रिपोर्ट में क्या है?

मार्क जकरबर्ग के बारे में बताते हुए मेटा ने कहा कि, 'जकरबर्ग और मैनेजमेंट में कुछ अन्य मेंबर्स बहुत ही ज्यादा रिस्क वाली एक्टिविटी की प्रैक्टिस करते हैं, इसमें कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स और रिक्रिएशनल एविएशन शामिल हैं. इनमें मौत और चोट लगने के काफी ज्यादा रिस्क होते हैं.'

मिली रिपोर्ट के अनुसार अगर जकरबर्ग किसी कारण नहीं रहते हैं, तो हमारे काम पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.' इन बातों से लगता है कि कंपनी इसके जरिए मार्क जकरबर्ग के Brazilian Jiu-jitsu पैशन के बारे में बताना चाहती है. जिसमें मार्क जकरबर्ग UFC मिडलवेट चैंपियन Israel Adesanya और पॉडकास्ट होस्ट Lex Fridman के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

मार्शल आर्ट का ये फॉर्म है खतरनाक ?

बता दें कि जकरबर्ग मिक्स्ड मार्शल आर्ट करते है लेकिन इसमें मरने वालों की संख्या काफी कम है. मिक्स्ड मार्शल आर्ट करते हुए अब तक केवल 20 लोगों की ही जान गई है. लेकिन कंपनी ने अपनी इस रिपोर्ट से लोगो को साफ बताया है कि हमारे CEO केज में मरना चाहते हैं. वहीं इस कदम के बाद से ही मेटा के शेयर में उछाल देखने को मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने सिर्फ एक दिन में 200 अरब डॉलर का मुनाफा कमा लिया हैं.

TNP न्यूज़ से Dimple yadav की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X