Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
West Bengal: ममता ने किया नए टेंडर का ऐलान, ताजपुर पोर्ट को लेकर बंगाल सरकार असमंजस में?

West Bengal: ममता ने किया नए टेंडर का ऐलान, ताजपुर पोर्ट को लेकर बंगाल सरकार असमंजस में?

19 Sep 2024

West Bengal: पश्चिम बंगाल की ताजपुर पोर्ट परियोजना को लेकर तमाम तरह के बातें सामने आ रही हैं. दरअसल इस पोर्ट को विकसित करने के लिए पहले गौतम अडानी की कंपनी को ठेका देने का फैसला किया गया था. लेकिन पिछले दिनों कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि ताजपुर पोर्ट के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किए जाएंगे. इस बयान से ऐसा लग रहा था कि मानों 26 विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का हिस्सा होने के वजह TMC सुप्रीमो ने अडानी से दूर रहने का फैसला लिया है.

क्या है मामला?

दरअसल पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा बुलाए गए बिजनेस समिट 2023 में ममता बनर्जी ने तय किया कि ताजपुर पोर्ट के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. मतलब कोई भी कंपनी नीलामी में शामिल हो कर बोली लगा सकती है. वही ममता के इस ऐलान के  बाद अटकलें तेज हो गई. हालांकि अब माना जा रहा है कि अडानी पोर्ट को सौंपे गए पत्र को ममत ने रद्द करने का फैसला लिया है. वही देखने वाली बात यह है कि बंगाल सरकार के इस साल के बिजनेस इवेंट में अडानी ग्रुप से किसी ने हिस्सा नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें- Telangana Election 2023: विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला,“तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और KCR बराबर के पापी हैं”

मंत्री शशि पांजा ने प्रोजेक्ट को लेकर कही ये बातें

जिसके बाद ममता सरकार के मंत्री शशि पांजा ने बताया कि प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. साथ इसको लेकर अडानी समूह से भी बात कि जा रही है. जिसके बाद उन्होंने इस बात को भी गलत करार दिया कि अडानी ग्रुप से प्रोजेक्ट को लेकर चल रही बातचीत में कोई बाधा सामने आई है. उन्होंनें कहा कि केंद्र सरकार ने ताजपुर पोर्ट प्रोजेक्ट के लिए कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं और गृह मंत्रालय ने सशर्त सुरक्षा मंजूरी प्रदान की है.

अडानी समूह को देने की घोषणा

शशि पांजा ने कहा कि पहले जो लेटर ऑफ़ इंटेंट जारी किया गया था, वो अस्थायी था. जो सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को दिया गया था. लेकिन पिछले वर्ष कोलकाता में ममता बनर्जी ने बिजनेस समिट का आयोजन किया था, और उस समय ताजपुर पोर्ट का काम अडानी समूह को देने की घोषणा की गई थी. जिसमें अडानी का 25000 करोड़ का निवेश का रास्ता साफ हो गया था.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X