- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
ओटीटी पर 'बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया प्रोडक्शन' की एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है। इसमें आंखें खोलने वाली और अंदर तक हिलाने वाली कहानी है, जिसमें प्यार और साथ की तलाश करने वाली पांच औरतों को दिखाया गया है। आजकल ऑनलाइन और स्पीड डेटिंग की दुनिया में किसी का आपके साथ ढंग से एक दिन बिताना भी मुश्किल है। ऐसे में शादी के लिए किसी पर भरोसा कर पाना असंभव होता जा रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को एक नई डॉक्युमेंट्री सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसका नाम वेडिंग.कॉन है। यह सीरीज मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए होने वाली शादियों और उनके अंजाम की सच्ची कहानियां दिखाती है। ये सीरीज आप कब देख सकते हैं ट्रेलर के साथ इसकी सारी डिटेल्स शेयर कर दी गई हैं।
'वेडिंग.कॉन' की कहानी
लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में ऑनलाइन वेडिंग साइट्स पर हो रही धोखाधड़ी की सच्ची घटनाओं के बारे में बताया गया है। यह डॉक्युमेंट्री सीरीज उन पांच दुल्हनो के एक्सपीरियंस को दिखाती है, जिन्होंने एक बेहतर जीवन साथी की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट्स का रुख किया और फ्रॉड का शिकार हो गईं। ये धोखेबाज, नकली पहचान बनाकर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दूल्हे के रूप में आते हैं और महिलाओं को धोखा देते हैं। ये कहानी कहीं ना कहीं नेटफ्लिक्स की 2022 में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द टिंडर स्विंडलर' की याद दिलाती है।
कब और कहां देख सकते है?
इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्देशन डायरेक्टर तनुजा चंद्रा ने किया है। यह डॉक्यू सीरीज़ प्राइम मेंबरशिप में जुड़ गई है। भारत में प्राइम मेंमबर केवल 1499/साल की सदस्यता के साथ किसी भी प्राइम कंटेंट को एंजॉय कर सकते हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 29 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इसको हिंदी और अंग्रेजी में सबटाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट