- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह जबरदस्द कोहरा छाया रहा है. इस साल के मौसम में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखी गई है. इस कोहरे के चलते नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. इस मौसम के चलते दिल्ली के सफदरजंग में 50 विजिबिलिटी दर्ज की गई है. जिसके चलते इन इलाकों में घने कोहरे का कहर छाया हुआ है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में भारी गिरावट के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। वीडियो बारापुला से सुबह 7:00 बजे ली गई है। pic.twitter.com/itwGvyFahB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023
घने कोहरे के चलते कई ट्रेनों और उड़ानों में देरी
हालांकि देखा गया था बीते मंगलवार को इन घने कोहरे की वजह से कई ट्रैनों और उड़ानों में देरी हो गई थी. जिसमें मंगलवार को दिल्ली का तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस था. कई इलाकों में घने कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित हुई साथ ही हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ वर्ग में रही है. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते कई अंतरराष्ट्रीय समेत करीब 30 उड़ानों में देरी हुई. साथ ही 14 ट्रेनों को देरी से चलाया गया.
यह भी पढ़ें- Weather Update : तेजी से बढ़ रही ठंड,घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, फ्लाइट्स प्रभावित
जानें किन राज्यों में छाया जोरदार कोहरा
ठंड के इस मौसम में कई राज्यों में जबरदस्त कोहरा छाया रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान शामिल हैं. वहीं खराब मौसम के चलते यूपी के लखनऊ में 25 मीटर, प्रयागराज में 25 मीटर वाराणसी में 50 मीटर और झांसी में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है. दूसरी और दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर, दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी सामने आई है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.