- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में कई दिनों से इलोक्ट्रोरल बॉन्ड का मुद्दा छाया हुआ है. इसके साथ ही काग्रेंस ने बुधवार को एक प्रेस कॉनफ्रेंस की जिसमें सत्ता पक्ष पर निशाना साधता और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा कि हमारा खाता फ्रीज कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि खाता फ्रीज करना सत्ता धारी दल का खतरनाक खेल है. उनका आरोप है कि बीजेपी करोडो रुपए रख लिए और हमारे अकांउट फ्रीज करवा दिए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा कि ‘भारत पूरी दुनिया में लोकतंत्र, मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता है. पिछली दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई सामने निकलकर आई है. किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक होता है. सभी के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड होनी चाहिए, समान अवसर होने चाहिए.’उन्होंने कहा कि जो भारत की छवि थी उस पर प्रश्न चिन्ह उठ गया है. हम बराबरी से चुनाव ना लड़ पाएं इसलिए खाते सीज कर दिए हैं. एक राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न कर खतरनाक खेल खेला गया है. हर तरफ सिर्फ इनका ही विज्ञापन लगा है, उसमें भी मोनोपोली है.
सोनिया गांधी ने कही ये बात
खरगे के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जो मुद्दा हमने उठाया है वो बहुत अहम है. ये मुद्दा सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. जनता के द्वारा दिए गया पैसा हमसे लूटा जा रहा है. ये अलोकतांत्रिक है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, हम अपना प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं. 115 करोड़ इनकम टैक्स ने सरकार को ट्रांसफर करा दिया. ये कहां का लोकतंत्र है. अगर आप (जनता) हमें समर्थन नहीं देंगे तो न लोकतंत्र रहेगा न हम और न आप.
राहुल ने कही ये बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (21 मार्च) को पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने दावा कर दिया कि देश में लोकतंत्र नहीं है. दुनिया सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने की बात झूठी है. भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास 2 रुपये नहीं है कि वह नेताओं की मदद कर सके. यहां तक कि टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं हैं. राहुल ने कहा, "देश में हर कोई जानता है कि जब उसका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड या उसकी फाइनेंशियल आइडेंटिटी मिटा दी जाए, तो कितनी मुश्किलें आती हैं. अगर ऐसा किसी परिवार के साथ किया जाए तो वो भुखमरी से मर जाएगा. किसी बिजनेस के साथ किया जाए तो वह बर्बाद हो जाए." कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "ऐसा ही कांग्रेस के साथ किया गया है. हम अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं को पैसा नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि एक महीने पहले हमारा अकाउंट्स फ्रीज कर दिया गया."