- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
रविवार रात अग्निशमन भवन में पकड़ी गई नकली डीएपी खाद का मामला अधिकरियों की मनमानी के चलते ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है।किसी अधिकारी के तहरीर न देने पर मामले को दबाने की चर्चाएं हो रही हैं।अधिकारी गेंद एक दूसरे के पाले में फेंकते रहे जिससे चर्चाओं को बल मिलता रहा।
किशनी में रविवार देर सांय नगर के अग्निशमन विभाग के नवीन भवन में फायर सर्विस के सिपाहियों के पहुंच जाने पर खाद रखी होने का पता चला था।तहसीलदार घासीराम,थानाध्यक्ष महाराज सिंह भाटी व एडीओ कृषि नरेश राठौर को मौके पर सस्ती ब्रांड समृद्धि की बोरियों से डीएपी की 109 बोरियों में रिपैकेजिंग मिली थी।एडीओ कृषि ने खाद रखे हुए कमरों को सील कर एक टाटा मैजिक,एक पिकअप व चालक को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया था।सोमवार को पूरे दिन थाने पर तहरीर का इंतजार होता रहा लेकिन कृषि विभाग का कोई अधिकारी तहरीर देने नहीं आया।जिसके कारण पुलिस ने मौके से पकड़े गए चालक को दोपहर में छोड़ दिया।वहीं भाजपा नेता आदेश गुप्ता,बॉबी भदौरिया,राजा दुबे,पारस गुप्ता,राघव चौहान थाने पहुंच गए उन्होंने अधिकारियों पर सांठगांठ कर मामले को दबाने के आरोप लगाए।जिला कृषि अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ी गई खाद को पुलिस ने सील करके अपनी सुपुर्दगी में लिया है इसलिये पुलिस स्वंय कार्रवाई करे।पुलिस को सील करने का पॉवर है इसलिये कृषि विभाग का इसमें कोई रोल नहीं है पुलिस खुद कार्रवाई करे।एसडीएम गोपाल शर्मा ने बताया कि मामले में खाद के असली और नकली होने की जांच चल रही है।मौके पर औरैया जनपद के नम्बर का वाहन मिला जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि खाद को कहीं और खपाने की तैयारी थी।जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष महाराज सिंह भाटी ने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।