- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश की देवभूमी कहा जानें वाला राज्य उत्ताखंड हिंसा से जूझ रहा है. हल्द्वानी शहर में गुरुवार शाम हिंसा भड़क गई. बता दें कि राज्य में शहर के मलिक का बगीचा में स्थित अवैध रूप से बने मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए नगर निगम के कर्मचारी और पुलिसकर्मी इकट्ठा हुए. उस दौरन स्थानीय लोगो ने पुलिसकर्मियों पर पत्थराव कर दिया. जिसमें 160 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए.
हिंसा अचानक इतनी बढ़ गई कि पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागे. हर गली और हर छत के ऊपर से पत्थरों की बौछार पुलिस के ऊपर की गई. बता दें कि अवैध मदरसा और नमाज स्थल तोड़ने के लिए 600 से ज्यादा पुलिसरकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे थे. जो उपद्रवियों के पत्थरबाजी का शिकार हो गए. वहीं भीड को शांत करने के लिए पुलिसकर्मियों को बल का भी प्रयोग करना पड़ा. भीड को तीतर-बीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. वहीं इस दौरान कई जगहों पर आगजनी की भी घटना हुई. बनभूलपुरा थाने को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. साथ ही पुलिस की गाड़ी समेत प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी.
बता दें कि इस हिंसा में 2 लोगो की मौत और 139 लोग गंभीर रूप से घायल है. इस हिंसा में पुलिसकर्मी के साथ नगर निगम के अधिकारी और कुछ पत्रकार भी घायल हुए. इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.वहीं प्रशसन की ओर से शांति की अपील की गई है. वहीं पुलिस फोर्स को ये निर्देश दिया गया है कि कोई भी कानून को अगर हाथ में लेता है और उपद्रव करता है तो उसको गोली मार दी जाए.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.