- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Captain Vijayakanth Death:फिल्मी की दुनिया के अभिनेता DMDK चीफ विजयकांत का आज (28 दिसंबर) 71 साल की उम्र में निधन हो गया. हालही मे आई एक रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जानें पर उन्हें चेन्नई के एक MIOT अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई थी. हालांकि इसके बाद उनकों वैनटीलेटर पर भी रखा गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. अब उनके निधन के चलते अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
अभिनेता और DMDK प्रमुख कैप्टन विजयकांत का तमिलनाडु के चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2023
विजयकांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। pic.twitter.com/CdZY3OVKWx
2005 में की थी DMDK की स्थापना
फिल्मी दुनिया से आए अभिनेता विजयकांत ने साल 2005 में देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम का गठन कर पार्टी बनाई. जिसके बाद उनकी पार्टी DMDK साल 2011 से लेकर 2016 तक रही, ये पार्टी तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी की भूमिका में थी.
दरअसल DMDK तमिलनाडु में एक भारतीय क्षेत्रीय राजनीतिक दल है. यह एक द्रविड़ पार्टी है. जिसकी स्थापना तमिलनाडु विधान सभा में विपक्ष के नेता विजयकांत ने 14 सितंबर 2005 में की थी
2006 में शानदार जीत के बीच विजयकांत
बता दें कि साल 2006 में विजयकांत ने DMDK पार्टी से प्रदेश की 234 सीटों पर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे. हालांकि इस चुनाव के दौरान विजयकांत की जीत हुई थी. जिसके बाद भी 2009 में विजयकांत की पार्टी ने 39 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें सभी सीटों पर शिकस्त मिली थी. वहीं साल 2011 में कैप्टन विजयकांत ने फिर से विधानसभा चुनाव में 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें उनकी पार्टी ने 29 सीटों शानदार जीत दर्ज की थी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.