- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
उत्तरकाशी जिले में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अपने आखिरी पड़ाव है. देश-विदेश से आई मशीनों के जरिए 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने कि पूरी कोशिश कि जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है गुरुवार तक सभी मजदूर सही-सलामत बाहर निकाल लिया जायेंगा.
क्यों रुका ड्रिलिंग मशीन का कार्य
दरअसल इस सुरंग में 41 मजदूर फंसे हुऐ है जिसको बचाने के कार्य में बृहस्पतिवार को फिर से रुकावट पैदा हो गया है. क्योंकि जिस जगह ड्रिलिंग मशीन को टिकाया गया है उसमें दरारें दिखने लगी है. जिसकी वजह से ड्रिलिंग से खुदाई का काम रोक दिया गया बुधवार कि देर रात ‘ऑगर’ मशीन के जरिये खुदाई कार्य चल रहा था जिसके बाद घंटे की देरी के बाद दिन में अभियान फिर से शुरू किया गया.
ड्रिलिंग मशीन में फिर आई खराबी
उत्तराखंड के चार धाम मार्ग में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान 12 नवंबर को शुरू किया गया. जिसके बाद से यह तीसरी बार है कि जब ड्रिलिंग कार्य रोका दिया गया है. जिस समय टनल में मजदूर काम कर रहे थे. एक बड़ा मलबा टनल पर आकर गिर गया था. जिसके बाद टनल में 41 मजदूर वहीं फंस गए. जिन्हे निकालने के लिए तभी से यह अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इस बचाव अभियान के चलते अभी तक तीन बार ड्रिलिंग मशीन में खराबी आ चुकी है. जिसके मद्देनजर कार्य को रोक दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: तीसरे दिन फिर शुरू हुई ड्रिलिंग, मजदूरों को निकालने के लिए 6 प्लान पर हो रहा काम
PMO के पूर्व एडवाइजर का बयान
हालांकि इस रेस्क्यू ऑपरेशन चलते मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक की नजरें गड़ी हुई है. तो वहीं पीएमओ के पूर्व एडवाइजर भास्कर खुलबे ने मीडिया कर्मों से बातचीत के दौरान बताया कि हालात अभी सही हो गये है. 11:30 बजे तक ड्रिलिंग का काम फिर से शुरू कर दिया जायेगा. ऑगर मशीन में कोई दिक्कत नहीं थी. जिस जगह ऑगर मशीन को लगाया गया था. उस प्लेटफार्म में बाधा आई थी. जिसको अभी ठीक कर दिया गया है.