- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी कि टनल में लगातार चल रहा है. वही आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 11वां दिन हैं. इस सुरंग में 41 लोग फसे है. इन मजदूरों ने स्क्यू में जुटे अधिकारियों से वॉकी टॉकी के जरिए बात की. अधिकारियों ने बताया कि मलबे में डाली गई छह इंच की पाइपलाइन डाली गई है. जिसके के जरिए टनल के अंदर एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा भेजा गया. बताया जा रहा है कि मजदूर टनल में ठीक है. हांलाकि इससे पहले, सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को छह इंची चौड़े पाइप के जरिये खानें-पीने का सारा सामान भेजा गया था.
रेस्क्यू ऑपरेशन पर अधिकारियों का बयान
अधिकारियों ने बताया हारिजांटल ड्रिलिंग रात में शुरू कर दी गई थी. जिसमें सुरंग के ऊपरी भाग पर वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीनों को लगाकर काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही स्थान की पहचान कर ली गई है. जिसमें वर्टिकल और हारिजांटल दोनों तरह की ड्रिलिंग की दिशा में एजेंसियों ने काम कि शुरूआत कर दी गई है. जल्दी ही 41 मजदूरों को बचाने का यह ऑपरेशन कामयाब होगा.
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: तीसरे दिन फिर शुरू हुई ड्रिलिंग, मजदूरों को निकालने के लिए 6 प्लान पर हो रहा काम
मजदूरों ने की अपने परिजनों से बात
रेस्क्यू टीमें नें फंसे हुऐ मजदूरों को जल्द से जल्द निकालने की जिदों जहद में दिन-रात एक कर दिया है. वही रेस्क्यू टीम ने बताया कि अगले 40 घंटे काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि इन 30 से 40 घंटों के अंदर सभी मजदूरों को बाहर निकाला जायेगा हांलाकि अंदर फंसे मजदूरों का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें दिखाया गया है, कि टनल के अंदर सभी मजदूर ठीक हैं. जिसके बाद अंदर फंसे मजदूरों ने अपने परिजनों से वॉकी टॉकी के जरिये बात की. फंसे हुऐ मजदूरों ने बताया उन्हें जितना जल्दी हो सके बाहर निकाला जाए.