Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग में फंसी 41 जिंदगियां बचाने के लिए, रेस्क्यू ऑपरेशन को किया तेज

Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग में फंसी 41 जिंदगियां बचाने के लिए, रेस्क्यू ऑपरेशन को किया तेज

19 Sep 2024

Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी में हुए सुरंग हादसे में फंसे 41 मजूदरों बचाने के लिए पिछले कई रोज दिन-रात मशक्त चल रही है. जिसके बाद भी यह ऑपरेशन सफल नही हो पा रहा है. क्योंकी कई बार देखा गया है कि कभी वर्टिकल ड्रिलिंग में कोई दिक्कत आ जाती है तो कभी जिस जगह उस मशीन को लगाया गया है वहां जमीन में दरारों के चलते कई बार काम को रोक दिया गया है. और वहा सुरंग में काम कर रहे मजदूरों की सांसे गले में अटकी पड़ी है. इस बीज रेस्क्यू ऑपरेशन ने भी काम को तेज कर दिया है. जिससे मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके. हालांकि मंजदूरो को सुरंग में फंसे आज (27 नवंबर) 16 दिन हो चुके है.

सेना ने संभाला मोर्चा

हालांकि 16 दिन पूरे होने के बाद भी अलग-अलग मोर्चे पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अमेरिका से लाई गई ऑगर मशीन ड्रिलिंग का काम कर रही थी, लेकिन कई बार इस मशीन में खुदाई के चलते दिक्कत भी आई जिसके बाद काम को रोक दिया गया. आपको बता दें इस ऑपरेशन के चलते सेना को भी बुलाया गया है. क्योंकि इंडियन आर्मी मैनुअल ड्रिलिंग करके मजदूरों तक पंहुचने का रास्ता तैयार करेगी. वही उत्तराखंड सरकार के नोडल अधिकार नीरज खैरवाल ने बताया पाइप के अंदर अभी भी आगर का 13.09 मीटर हिस्सा फंसा हुआ है. जिसे काटकर बाहर निकाला जाएगा.

रेस्क्यू ऑपरेशन में एजेंसीयों का साथ

सुरंग  में 12 नवंबर से 41 मजदूरों की जान फंसी है ऐसे में सरकार की नजर इस ऑपरेशन पर बनी है. जिसके चलते रेस्क्यू को तेजी से पूरा करने की तैयारी कि गई है.  41 मजदूरों को बचाने कि जंग में, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, आईटीबीपी जैसी एजेंसी को  शामिल किया गया है, और साथ ही मदद के लिए सेना के जवानों को भी बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Update: ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद रुका ड्रिलिंग का काम, जल्द बाहर आएंगे मजदूर

सुरंग के ऊपर हुए काम

टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए भारतीय सेना मैनुअल ड्रिलिंग का काम  शुरु करेगी. जिसमें भारतीय सेना के इंजिनियर उनकी मदद करेंगे. इस ऑपरेशन के चलते आर्मी की इंजिनियरिंग रेजीमेंट मद्रास इंजिनियर ग्रुप की एक टीम टनल के पास पहुंच कर मैनुअल तरीके से ड्रिलिंग का काम कर रही है. जिसके बाद 1.5 मीटर व्यास में ड्रिल मशीन की रिक से ड्रिलिंग शुरु की गई. एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद  ने बताया कि सुरंग के ऊपर एसजेवीएनएल की टीम से 1.2 मीटर व्यास में वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू कर दी है. जबकि 86 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है. जिसमें उम्मीद लगाई जा रही है कि कम से कम दो दिन का समय लग सकता है.

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X