- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में और उल्लास का माहौल है। इसे लेकर अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय ने राम मंदिर में आगामी प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया। यह रैली स्थानीय श्री भक्त अंजनेय मंदिर के पास निकाली गई। इस कार रैली में युवाओं से लेकर बच्चों ने भाग लिया, साथ ही रैली में शामिल लोगों ने सनातन धर्म से जुड़े झंडे भी लहराए। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। लेकिन राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अमेरिका में महीने भर तक इसका उत्सव मनाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) ने इन समारोहों में करीब 1,000 से अधिक मंदिरों और व्यक्तियों की भागीदारी की सुविधा के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है। यह संस्था यहां समारोहों का नेतृत्व कर रही है। बता दें, अमेरिका में रहने वाले हिंदू नागरिक राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए घरों में पांच दीये जलाने की योजना बना रहे हैं। अमेरिका में मंदिर की खुशी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भक्तों को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं
जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भी राम भक्तों को भगवान राम की प्रतिमा को छूने का अवसर नहीं मिल पाएगा। भक्तों को गर्भगृह में भी जाने की अनुमति नहीं होगी। लोग लगभग 35 फीट की दूरी से ही भगवान के दर्शन करेंगे। यह व्यवस्था गर्भगृह की पवित्रता को बनाए रखने के लिए की गई है। साथ ही हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंदिर के गर्भगृह में केवल राजा और मंदिर के पुजारी को ही जाने का अधिकार होता है। इस पारंपरिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गर्भगृह में केवल प्रधानमंत्री और पुजारी को ही प्रवेश मिलना तय किया गया है।
17 से 22 जनवरी तक का कार्यक्रम
भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्सापूर्वक तैयारियां की जा रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 17 जनवरी से ही शुरू होने वाला है। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। उसके बाद 18 जनवरी से पूजन ,अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राममंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उतारेंगे। यह आरती 12:30 बजे उतारी जाएगी।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट