- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
US President Joe Biden: दुनिया के सबसे ताकतवर कहे जानें वाले देश अमेरिका से एक सुरक्षा चूक मामला सामने आया है. जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से एक कार टकरा गई. जिसके चलते उनकी सुरक्षा में लगे जवानों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उस कार को घेर लिया. यह हादसा बीते कल रविवार (17 दिसंबर) का बताया जा रहा है. बात जब की है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक कार्यक्रम से लौट रहे थे इस बीच उनकी पत्नी जिल बाइडेन भी उनके साथ मौदूज थीं.
हथियारों के साथ सुरक्षा बलों ने कार को घेरा
हालांकि इस घटना के दौरान उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्ड कार एक चौराहा पार कर रही थी. जिसके चलते ये कार राष्ट्रपति के काफिले से टकरा गई. ऐसे में सुरक्षा बलों ने फ़ौरन एक्शन लेते हुए उस कार को हथियारों के साथ चारों तरफ से घेर लिया. जिसके बाद कार चला रहे व्यक्ति से हाथ ऊपर कर आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए. जिसके बीच राष्ट्रपति बाइडेन को दूसरी गाड़ी में ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें: PM MODI IN UAE: दुबई में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, नारों से गूंजा पूरा इलाका
बीते साल भी हुई थी सुरक्षा में चूक
बता दें कि ये पहली बार नहीं कि जब राष्ट्रपति बाइडेन की सुरक्षा में हुई है. बीते साल भी एक प्राइवेट हवाई जहाज भूल से बाइडेन के डेलावेयर के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था ठीक उस समय सुरक्षा की दृष्टि में चूक हुई थी जिसके बाद राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को व्हाइट हाउस से बाहर निकाल गया. हालांकि घटना के बाद बाइडेन और उनकी पत्नी को रेहोबोथ के बीच स्थित घर में शिफ्ट किया गया था.
2024 में होने वाले हैं राष्ट्रपति चुनाव
दरअसल अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर बाइडेन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी लगातार कोशिश कर रही हैं कि अगली बार भी अमेरिका की डोर वो ही संभाले. वहीं इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दोबारा अपनी उम्मीदवारी पेश करने की तैयारी में हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.