Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
“अवैध बूचड़खानों को बंद करने पर मचा बवाल, बालमुकुंदाचार्य ने अधिकारी को क्यों धमकाया ? समर्थकों ने लगाए जय श्री राम के नारे.....

“अवैध बूचड़खानों को बंद करने पर मचा बवाल, बालमुकुंदाचार्य ने अधिकारी को क्यों धमकाया ? समर्थकों ने लगाए जय श्री राम के नारे.....

19 Sep 2024

Rajasthan Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने  के बाद बीजेपी नेता बालमुकुंदाचार्य सुर्खियों में छाय हुऐ है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस वीडियों में वह एक अधिकारी को कह रहे हैं कि सड़क से अवैध मांस की दुकानों और बूचड़खानों को  हटवा जाए. उन्होंने अधिकारी से कहा कि बताओं इस पर कार्रवाई कब तक हो जाएगी. इतना कहना था कि ये वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद इस मामले पर बीजेपी नेता बालमुकुंदाचार्य ने अपनी सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा कि मैं वहां पर मांस की दुकानों को बंद कराने के लिए नहीं गया था. मैं वही अवैध बूचड़खानों को बंद कराने के लिए गया था.

बालमुकुंद आचार्य ने दी सफाई

अपनी सफाई में बालमुकुंद आचार्य ने कहा, 'हम मांस की दुकानें बंद कराने नहीं गए थे, बल्कि हम सडक पर स्थित अवैध बूचड़ खानों को बंद करने की बात कही थी. हमने सिर्फ इस बात कि जांच कराने कि बात कही थी, कि जो लोग मांस बेच रहे हैं उनके पास लाइसेंस है या नही. दरअसल हमारे पास शिकायत आई कि यहां सफेद मांस बेच जा रहा है. तो मतलब क्या यहां गाय का मांस बेच रहे हैं ? वही दूसरी ओर कुछ लोगों ने  40 से 50 फीट रोड पर कब्जा जमा रखा हैं. यहां के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे है. जिससे देश की छवि खराब होनें का भी खतरा है. इसलिए इन पर कार्यवाही होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-ED Raid: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की बढ़ी मुश्किलें! एजेंसीयों ने की 13 जगह छापेमारी

भगदड़  के दौरान जय श्री राम के नारे

दरअसल जीतने के बाद बाबा बालमुकुंद आचार्य अपने समर्थकों के साथ गस्त पर निकल गए जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम इलाकों का दौरा किया. वहीं बाबा के साथ स्थानिय प्रशासन भी साथ आ गया. जहां बालमुकुंद आचार्य ने कुछ अवैध बूचड़ खाने देखे. यहां बाबा ने दुकानदारों से लाइसेंस मांगा. जिसके बाद  दुकानदार, दुकान बंद कर भागने लगे. जिसके बाद बाबा के समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. हालांकि इस मामले में बालमुकुंदाचार्य ने थाना इंचार्ज को फटकार लगाते हुऐ कहा कि बिना लाइसेंस के मीट की दुकाने मेरे क्षेत्र में नहीं चलेंगी.  

हिंदू-मुस्लिम पर उठ गया सवाल

अब इस मामले को लेकर बीजेपी नेता ने उन लोगों पर भी हमला किया जो हिंदू और मुस्लिम की बात करते है. उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खानों से लाइसेंस मांगना गलत है क्या, ‘इसमें हिंदू-मुस्लिम बात कहां से आ गई. यहां के ढाई लाख लोग मेरा परिवार हैं. मुस्लिम बहनें मुझे राखी बांधती हैं और ना जानें कितनें मुस्लिम भाई मुझसे रोजाना मुलाकात करते हैं. हम सिर्फ अवैध बूचड़खानों को बंद कराने की बात कर रहे हैं.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.  

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X