- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी नेता बालमुकुंदाचार्य सुर्खियों में छाय हुऐ है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस वीडियों में वह एक अधिकारी को कह रहे हैं कि सड़क से अवैध मांस की दुकानों और बूचड़खानों को हटवा जाए. उन्होंने अधिकारी से कहा कि बताओं इस पर कार्रवाई कब तक हो जाएगी. इतना कहना था कि ये वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद इस मामले पर बीजेपी नेता बालमुकुंदाचार्य ने अपनी सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा कि मैं वहां पर मांस की दुकानों को बंद कराने के लिए नहीं गया था. मैं वही अवैध बूचड़खानों को बंद कराने के लिए गया था.
बालमुकुंद आचार्य ने दी सफाई
अपनी सफाई में बालमुकुंद आचार्य ने कहा, 'हम मांस की दुकानें बंद कराने नहीं गए थे, बल्कि हम सडक पर स्थित अवैध बूचड़ खानों को बंद करने की बात कही थी. हमने सिर्फ इस बात कि जांच कराने कि बात कही थी, कि जो लोग मांस बेच रहे हैं उनके पास लाइसेंस है या नही. दरअसल हमारे पास शिकायत आई कि यहां सफेद मांस बेच जा रहा है. तो मतलब क्या यहां गाय का मांस बेच रहे हैं ? वही दूसरी ओर कुछ लोगों ने 40 से 50 फीट रोड पर कब्जा जमा रखा हैं. यहां के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे है. जिससे देश की छवि खराब होनें का भी खतरा है. इसलिए इन पर कार्यवाही होनी चाहिए.
भगदड़ के दौरान जय श्री राम के नारे
दरअसल जीतने के बाद बाबा बालमुकुंद आचार्य अपने समर्थकों के साथ गस्त पर निकल गए जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम इलाकों का दौरा किया. वहीं बाबा के साथ स्थानिय प्रशासन भी साथ आ गया. जहां बालमुकुंद आचार्य ने कुछ अवैध बूचड़ खाने देखे. यहां बाबा ने दुकानदारों से लाइसेंस मांगा. जिसके बाद दुकानदार, दुकान बंद कर भागने लगे. जिसके बाद बाबा के समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. हालांकि इस मामले में बालमुकुंदाचार्य ने थाना इंचार्ज को फटकार लगाते हुऐ कहा कि बिना लाइसेंस के मीट की दुकाने मेरे क्षेत्र में नहीं चलेंगी.
हिंदू-मुस्लिम पर उठ गया सवाल
अब इस मामले को लेकर बीजेपी नेता ने उन लोगों पर भी हमला किया जो हिंदू और मुस्लिम की बात करते है. उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खानों से लाइसेंस मांगना गलत है क्या, ‘इसमें हिंदू-मुस्लिम बात कहां से आ गई. यहां के ढाई लाख लोग मेरा परिवार हैं. मुस्लिम बहनें मुझे राखी बांधती हैं और ना जानें कितनें मुस्लिम भाई मुझसे रोजाना मुलाकात करते हैं. हम सिर्फ अवैध बूचड़खानों को बंद कराने की बात कर रहे हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.