Breaking news
बिहार: पटना में आज 12 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार | मुंबई टेस्ट में भी मिली भारत को शिकस्त, न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार घर में गंवाई 3-0 से सीरीज | CM योगी को धमकी देने का मामला, फातिमा खान नाम की महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया | झारखंड में दीपावली और रक्षा बंधन पर एक-एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा- अमित शाह | सत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष, रवीद्र रैना को मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह | सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन | दिल्ली: कीर्ति नगर इलाके में लकड़ी के सामान में आग, दम घुटने से 2 लोगों की मौत | बंटोगे तो कटोगे कोई नारा नहीं, एक मंत्र है: गिरिराज सिंह | 6 माह के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद यूपी के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार | गाजा में टीकाकरण केंद्र पर इजरायली हमले में चार बच्चों समेत छह घायल | इजरायल ने लेबनानी शहर बात्रून में सीनियर हिजबुल्लाह ऑपरेटिव को पकड़ा | दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली |

बहराइच में उपद्रवियों को काबू करने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े UP STF चीफ अमिताभ यश

14 Oct 2024

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बवाल के बीच अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है. रविवार को हुई हिंसा में 22 वर्ष के राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिवार ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को लेकर परिजन और भीड़ तहसील में प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ गई. इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी घेर लिया. गाड़ियां फूंक दीं और दुकानों में आग दी.

हालांकि, पूरे इलाके में अब माहौल शांत है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण है. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से बात करके ताजा अपडेट लिया है. गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मौके पर पहुंचे. इस बीच,अमिताभ यश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ते दिख रहे हैं. वहीं, पुलिस के समझाने पर मृतक राम गोपाल मिश्र के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए और पार्थिव शरीर को ले गए.राम गोपाल मिश्रा बहराइच में घसियारीपुरा के मंसूर गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 22 वर्ष थी.

रविवार को मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से ले जाया जा रहा था. इसी दौरान संगीत बजाने को लेकर हुए हिंसा भड़क गई और टकराव के दौरान गोली लगने से राम गोपाल की मौत हो गई. इस घटनाक्रम में जमकर पथराव और गोलीबारी हुई. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. राम गोपाल के परिवार में उसके माता-पिता और एक बड़ा भाई है . रामगोपाल घर का छोटा बेटा था. उसकी शादी 2 महीने पहले हुई थी. उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, फिलहाल परिवार मुख्यमंत्री से मुलाकात पर अड़ा हुआ है 

महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में मुस्लिम बहुल इलाके से जुलूस गुजर रहा था. इसी दौरान हिंसा भड़की और बवाल हो गया. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. पूरे घटनाक्रम में सलमान नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सलमान के दुकान से ही गोली चली थी, जिसमें राम गोपाल की मौत हो गई.हर साल इसी रास्ते से जुलूस निकलता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आज तक इस इलाके में जुलूस या विसर्जन के दौरान कभी हिंसा नहीं हुई थी. इस बार हिंसा की शुरुआत डीजे पर आपत्तिजनक नारे लगाने की वजह से हुई. आरोप ये भी है कि मृतक रामगोपाल ने एक जगह हरा झंडा उखाड़कर भगवा झंडा फहराया था, जिसके बाद आपत्तिजनक नारेबाजी और तेज हो गई. जिस इलाके में नारेबाजी की जा रही थी, वह मुस्लिम बाहुल्य इलाका था. आपत्तिजनक नारेबाजी सुनने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई. पत्थरबाजी के दौरान ही दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें रामगोपाल को गोली लगी और वह मर गया. राम गोपाल के अलावा कुछ और लोगों को गोली लगने की सूचना है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इस घटना में कई लोग घायल हैं. 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.महराजगंज के कबडिया टोला में समुदाय विशेष के दस घरों में आग लगाई गई है.

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X