- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
UP Politics: देश विधानसभा चुनाव के बाद अब राजनीतिक पार्टीयों का रूख अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरफ है. यहां सपा अपनी पूरी तैयारी के साथ खडी है. आने वाले चुनाव को लेकर सपा तैयारी में जुट गई है. इसी बीच सपा के नेता व महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसको लेकर यूपी में सियासत का माहौल करारा हो गया हैं.
शिवपाल सिंह का बयान
दरअसल शिवपाल सिंह बलिया दौरे पर रवाना हुऐ थे. वहां उन्होंने मीडिया के बात-चित करते हुऐ कहा कि “उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इस बार भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देगी” जिसके बाद उनसे पूछा गया कि, क्या ये मायावती या इंडिया गठबंधन के बिना मुमकिन है? तो इस पर शिवपाल ने कहा कि, “हम चाहते है कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो और मायावती को जरूरत है की बीजेपी से दूरियां बढ़ाएं.” कांग्रेस को मिली हार को लेकर भी शिवपाल सिंह ने इंडिया गठबंधन को मजबूत की बात कही है.
दोनों दल जल्द करेंगे मुलाकात
हालांकि शिवपाल सिंह ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को लेकर राय भी दे डाली है जिस पर उनका कहना है कि इंडिया गठबंधन को अभी मजबूत होनें की जरूरत है. घटक दलों द्वारा गठबंधन को और मजबूत करना चाहिए. लोकसभा चुनाव कि अगर बात कि जाए तो चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकने वाली बसपा का प्रदर्शन सपा के साथ खराब ही रहा है.
फिलहाल इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि 2024 से पहले मायावती अकेले चुनाव लड़ने का फैसले को बदल सकती है, और मायावती किस पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकती है. सुत्रों की मानें तो बसपा और कांग्रेस सम्पर्क में हैं. जल्दी ही दोनों दल मुलाकात भी करने वाले हैं. अब देखना यह है कि इस मुलाकात से क्या सामने आता है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.