- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. वहीं सभी विरोधी दल इंडिया गठबंधन से जुड़कर भाजपा को साफ करने की कोशिश में लगे हैं. यूपी में इस बीच अपनी स्थिति को मजबूत बनाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती को भी शामिल करने को प्रयास लगातार किया जा रहा है. तो वहीं अब तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट भी यूपी में तेज हो गई हैं. खबर ये भी है कि मायावती अभी तक भी इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर वो तीसरे मोर्चे की तैयारी करने में लगी हैं. जिसके चलते माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा को बड़ा नुकसान झेलने को मिल सकता है.
इंडिया गठबंधन का हो सकता है खेल खराब
सूत्रों की मानें तो मायावती अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेंगी. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो इंडिया गठबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी के आगामी चुनाव में मायावती और ओवैसी एक साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ेंगे. बावजूद इसके कई सीटों पर असर पड़ सकता है. वहीं अगर यूपी में बसपा और AIMIM का गठबंधन होता है तो ये तीसरा मोर्चा यूपी की कई सीटों पर इंडिया गठबंधन का खेल खराब कर सकता है.
यहां माय़ावती कर सकती हैं बड़ा खेल
दरअसल बीजेपी को यूपी में हराने के लिए इंडिया गठबंधन दिन-ब-दिन खुद को मजबूत करने में लगा है यही वजह है कि अब इंडिया गठबंधन मायावती को भी अपने साथ एकजुट करने की कोशिश में है. लेकिन मायावती की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वहीं अब राजनीतिक गलियारों में इसकी हलचल देखी जा रही है कि ताजा वक्त में मायावती AIMIM पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी के साथ संपर्क में हैं. खबर है कि अब वह अपने तीसरे मोर्चे पर काम कर रही है. अगर हुआ तो यूपी के घोसी, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसी सीटें है जहां मुस्लिम वोटर भारी तादाद में हैं, तो वहीं अगर मुस्लिम वोटर के साथ दलित भी जुड़ जाएं तो मायावती यूपी में बड़ा खेला कर सकती है.
15 जनवरी को हो सकता है बड़ा फैसला
बता दे कि आने वाली 15 जनवरी को मायावती का जन्म दिन है इस मौके पर वो बड़ा ऐलान कर सकती हैं. साथ ही खबर ये भी है कि वह एक सोशल मीडिया ऐप ‘बहनजी’ लांच करेगी. जिसके जरिए वह सीधे मतदाताओं से जुड सकती हैं. उम्मीद तो ये भी लगाई जा रही है कि मायावती अपने जन्म दिन पर गठबंधन को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.