- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव दिन-ब-दिन करीब आते जा रहे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारीयों में मशरूफ हैं. तो वहीं युपी की राजनीति में अपना दबदबा रखने वाले नेताओं की तरफ से भी सीटों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जिसमें भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद सीट को लेकर घोषणा करते नजर आए हैं. मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ‘हमारा नगीना से चुनाव लड़ना तय हो चुका है. करीब 3 बार आजाद समाज पार्टी के लोगों ने नगीना लोकसभा सीट से कई लोगों को चुना है.
होश उड़ा रही महंगाई और बेरोजगारी
आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकजुट होने लगा है. सभी विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन की हाथ पकड लिया है. तो वहीं एक रिपोर्ट दावा किया गया है कि इस बार इंडिया गठबंधन की कमान सपा प्रमुख अखिलेश यादव संभालेंगे. हालांकि अभी तक मायावती ने इस गठबंधन से खुद को अलग रखा है. तो वहीं दूसरी और चंद्रशेखर आजाद ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ‘मैं पिछले काफी दिन से घुम रहा हूं, जब लोग बाजार आने के लिए अपनी मोटर बाईक निकालते हैं तो मानों ऐसा लगता है कि वे खेत पर से काम करके आए हैं, सड़कों का बहुत बुरा हाल है, नए कोई कॉलेज नहीं बने, अस्पताल नहीं बनाए गए यहां अभी तक कोई भी नया इंडस्ट्री प्लांट नहीं लाया गया. जिसके चलते जनता को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई और बेरोजगारी दिन ब दिन बढ़ रही है.
यहां की जनता की आवाज सरकार क्यों नहीं आती
चंद्रशेखर आजाद ने आगे बोलते हुए बताया कि करीब 26 लोगों की जान गुलदार में हुए हमले में जा चुकी है. इस मामले में सदन में भी चर्चा हो चुकी है. जिसके परिवार के लोगों की मौत हुई है आज वो परिवार बेबस और लाचार है, लेकिन कोई अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यहां की लोगों की ये मांग है कि कोई उनकी आवाज राष्ट्रीय स्तर पर उठाए.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.