- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने वाले राहुल गांधी देश के सभी हिस्सों में होते हुए यूपी पहुंचने वाले हैं. राहुल 14 फरवरी को यूपी के चंदौली में एंट्री करेंगे. जिसको लेकर यूपी में कांग्रेस इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा का इस्तकबाल करने की तैयारी कर रही है. अब खबर ये भी है कि इस यात्रा में अखिलेश यादव ने भी शामिल होने का फैसला किया है. इसको देखते हुए यूपी में सियासत तेज हो गई है. वहीं अब इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान सुनने को मिला है. जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर इस यात्रा में शामिल होने को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि, अब सपा और कांग्रेस का यूपी में कोई अस्तित्व नहीं रह गया है.
यह न्याय यात्रा नहीं अन्याय यात्रा है - ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने न्यूज एजेंसी एएनआई के अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि, “यह कोई न्याय यात्रा नहीं बल्की अन्याय यात्रा है.” उन्होंने अखिलेश और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव कई बार नाकांम हो चुके हैं साथ ही लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में अब कोई अस्तित्व नहीं है.”
यह भी पढ़ें - सपा की बढ़ सकती है मुश्किलें, अखिलेश यादव से नाराज हुए जयंत चौधरी? ये हैं वजह
इन सब जिलों से निकलेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को यूपी के चंदौली पहुंचेगी. जिसको देखते हुए कांग्रेस ने यूपी में तैयारी कर ली है. बता दें कांग्रेस ने 46 लोकसभा सीटों पर नए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया हैं. इन सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं इस न्याय यात्रा के जरिए कांग्रेस यूपी में पूरी ताकत के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. इतना ही नही माना तो ये भी जा रहा है कि अगर कांग्रेस को जन समर्थन मिलता है तो कांग्रेस को गठबंधन में ज्यादा सीटें मिलने की संभावना बढ़ सकती है.
110 जिलों के होकर गुजरेगी यात्रा
हालांकि ऐसे वक्त में जब आगामी लोकसभा चुनाव सर पर हैं तो कांग्रेस न्याय यात्रा के जरिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. तो अब ऐसे में अखिलेश यादव भी इस न्याय यात्रा में शामिल होंगे तो इसी के साथ ही सपा के कार्यकर्ताओं भी इसमें होंगे. वहीं ये न्याय यात्रा चंदौली के साथ वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और आगरा सहित 19 जिलों का दौरा करेगी. कांग्रेस की और से खबर है कि लोकसभा चुनाव से निकाली जा रही ये यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर निकलेगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.