- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भी सियासत जोरों से देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर अपना राजनैतिक वर्चस्व बढ़ा चढ़ा कर दिखाने में लगी हैं. तो दूसरी ओर बीजेपी भी अपनी सियासत के दम पर लोगों को लुभाने में लगी है. यूपी में भाजपा को पटखनी देने के लिए इंडिया गठबंधन लगातार कोशिश कर रहा है, यहां तक कि गठबंधन की कोशिश है कि इस मुहिम में वो बसपा सुप्रीमो मायावती को भी अपने साथ जोड़ लें ताकि बीजेपी को हराने के कोई कौर कसर न रह जाए... लेकिन अभी तक इस का जवाब किसी के पास नहीं है की बहनजी तीसरे मौर्चे के साथ रहेंगी या इंडिया गठबंधन के खेमे के साथ जुड़ेंगी.. मायावती के इस फैसले का इंतजार फिलहाल सभी को है इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि इन दिनों अखिलेश यादव बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. वहीं सीट शेयरिंग को लेकर भी अभी मंथन जारी है, लेकिन मायावती के फैसले के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी. मायावती को जोड़ने के लिए अखिलेश कड़ी मशक्कत तो कर रहे हैं लेकिन बीएसपी के साथ कितनी सीट शेयर करेंगे और मायावती उस पर तैयार होंगी या नहीं ये आने वाले वक्त ही तय करेगा... फिलहाल तो इंतजार है मायावती की हां या ना का?
मायावती की यूपी में है बड़ा वोट बैंक
माना जाता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी होकर निकलता है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दल यूपी में लोकसभा की 80 सीटों को निशाना बना रहे हैं. जहां बीजेपी यूपी की इन 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है तो वहीं सपा और कांग्रेस एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के तहत भाजपा को यूपी से उखाड़ फैकने के सब्जबाग देख रही है. हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी की ताकतवर नेताओं में से एक हैं. पिछले कुछ चुनावों में भले ही उनकी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा ना रहा हो लेकिन मायावती का वोटबैंक ऐसा है कि वो किसी की भी हार जीत को तय करने का माद्दा रखता है. मायावती के इसी वोटबैंक की वजह से समाजवादी पार्टी औऱ कांग्रेस के उम्मीदवारों को कई दफे नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन को कोशिश है कि अगर बीएसपी सुप्रिमों मायावती इनके साथ जुड़ जाएं तो बीजेपी को कांटे की टक्कर मिल सकती है
इंडिया गठबंधन और मायावती
इंडिया गठवंधन और मायावती के बीच अगर गठबंधन नहीं हुआ तो बीएसपी इंडिया गठबंधन का पूरा खेल जरूर बिगाड़ सकती है. जिसकी वजह से सपा और कांग्रेस उन्हें अपने खेमे में मिलाने को जुटी है. हालांकि इस बात को लेकर अभी तक मायावती ने चुप्पी साधी हुई है. लाख मनाने के बाद भी मायावती ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. फिलहाल उनका जवाब यही है कि वो गठबंधन में शामिल होने के लिए इच्छुक नहीं हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर मायावती कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं.
सीट को लेकर बन रही योजना
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अखिलेश यादव मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल होने से रोक रहे थे. लेकिन यूपी में बीजेपी का दबदबा देखते हुए और साथ ही मायावती की प्रदेश में अच्छी पकड़ की वजह से अब उनके भी सुर बदले चुके हैं. अब खबर आ रही है कि अखिलेश भी मायावती को गठबंधन में शामिल करने की कवायद में लगे हुए हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि सपा आगामी चुनाव में बसपा को 25-30 सीटें दे सकती है. सूत्रों की मानें तो सपा ने बीते विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही सीटों का बंटवारा किया है. जिसमें 35 सीटों पर सपा चुनाव लड़ सकती है. तो वहीं 10 सीटों पर कांग्रेस और रालोद को 5 सीटों पर चुनाव लड़ते देखा जा सकता है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.