- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Old Age Pension In UP: देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या कहे जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार ने बडा ऐलान किया है. जिसमें राज्य के बुजुर्गों के लिए शानदार खबर है. अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके ही के लिए है. दरअसल युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बुजुर्गों को पेंशन देगी. साथ ही उन्होंने कई अन्य योजनाओं का ब्यौरा दिया है. उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ी जाति गरीबी हैं, जिसकी सुनवाई जरूरी है. इस जाति को बीजेपी सरकार हर योजना का लाभ सबसे पहले देगी.
राज्य के हर गरीब को मिलेगी पेंशन
युपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज (16 दिसंबर) राज्य को खुशखबरी देते हुए कहा कि “सरकार राज्य के नौजवान को रोजगार देंगी, साथ ही किसान को उपज की गारंटी भी देंगे. सरकार हर हस्तशिल्पी की कला का सम्मान करेंगे.” उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में हर गरीब को योजना के साथ जोड़ने का काम करेंगे, व्यापारी को सुरक्षा की गारंटी देंगे, सरकार हर बेटी और बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगी.
पीएम आवास योजना तहत बीजेपी
जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की बात करते हुए कहा-- “आज पूरे प्रदेश के अंदर ‘पीएम आवास योजना’ के तहत अपना आवास और ‘पीएम आयुष्मान भारत योजना’ के मद्देनजर 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा कवर की कल्पना आज वास्तविक दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं बीजेपी सकरार में खुशहाली का माहौल पूरा राज्य देख रहा है”
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.