- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
UP Cabinet Expansion News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (गुरुवार) दिल्ली के दौरे की तैयारी में है. सीएम योगी दोपहर के 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. जिसके बाद वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे. वहीं सीएम योगी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है. क्योंकि राज्य में मंत्रिमंडल के अंदर बदलाव की चर्चा लंबे समय से चल रही है. साथ ही यूपी में नए प्रभारी कौन होंगे इसको लेकर भी हलचल तेज हो गई है. अब ऐसे वक्त में लोगों का कयास जारी है. तो सभी की निगाहे बीजेपी की और टीकी हुई है. इसको लेकर सीएम योगी दिल्ली में केंद्रिय नेतृत्व से मुलाकात करने जा रहे है. इस मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की जाएगी.
इन मंत्रियों को किया जा सकता है शामिल
हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले 6 महीने से लगातार चर्चा की जा रही है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर जब से एनडीए में शामिल हुऐ है. जब से यह चर्चा जोर पकड़े रही है. कई बार देखा गया है कि ओम प्रकाश राजभर आए दिन योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने का दावा करते हैं. यही वजह है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा अहम माना जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में 5 से 6 नए मंत्री बनाए जानें की खबर हैं. जिसमें दारा सिंह चौहान, आकाश सक्सेना और ओपी राजभर के नाम पर चर्चा की जा रही हैं.
रेस में उतरे कई बड़े नेता
दरअसल यूपी सरकार में नए पार्टी प्रभारी के नाम पर चर्ची लगातार जारी है. इस रेस मे कई नेता उतरे है. जिसमें केंद्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री और कुछ बड़े नेताओं के नाम भी शामिल होनें की उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गुजरात के पूर्व सीएम नितिन पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े जैसे नेताओं के चेहरे सामने आते दिख सकते हैं. दूसरी और बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. जिसको लेकर पार्टी लोकसभा सीट पर चुनाव संचालन समिति का एलान भी कर सकती है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.