- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
अनियंत्रित ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
आशीष कुमार स्याना बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
स्याना : नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को टक्कर मार दी। वहीं उपचार के दौरान देर रात्रि होमगार्ड की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपित ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम वैराफिरोजपुर निवासी आनंद कुमार ने कोतवाली पर तहरीर देखकर बताया कि पीड़ित का 55 वर्षीय भाई हरीराज सिंह स्याना कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात है। बताया कि शुक्रवार की रात्रि पीड़ित का भाई नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी कर रहे पीड़ित के भाई को टक्कर मार दी। दुर्घटना में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात्रि उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आरोपित ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है।