- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
रायबरेली - लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर चुरुवा गांव के पास दो बाइकों को अनियंत्रित स्कार्पियो ने मारी टक्कर चुरुवा निवासी राजबहादुर सिंह पुत्र हरिराम सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत दूसरी बाइक पर सवार पिता पुत्र शक्तिनगर रायबरेली निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी 55 कृष्णचंद तिवारी व प्रांजुल तिवारी 28पुत्र लक्ष्मीकांत तिवारी घायल गंभीर हालत में लक्ष्मीकांत को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर ब्रह्मभोज में शामिल होने दोस्तपुर गांव जा रहे थे पिता पुत्र घटनास्थल पर एक घंटे देरी से पहुंची पुलिस , पुलिस की देरी से ग्रामीणों ने काटा हंगामा चंद कदमों की दूरी पर बैठी पुलिस घटना से रही अनजान ग्रामीणों का आरोप अभी भी पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं उठाने दे रहे ग्रामीण स्कार्पियो चालक व उस पर सवार लोगों की गिरफ्तारी पर अड़े ग्रामीण दो घंटे बीतने के बाद भी नहीं पहुंचा कोई पुलिस का आला अधिकारी हाईवे की एक लेन जाम सड़क पर बैठे ग्रामीण , बाधित आवा गमन दूसरी लेंन से गुजर रहे हैं वाहन