- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
उत्तराखंड के लिए आज काफी बड़ा दिन है. दरअसल ये देश का पहला राज्य बन चुका है जहां यूसीसी लागू किया गया है. आज उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल (UCC) को पेश किया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने सदन में इस बिल को पेश किया. वहीं इस कानून में कुछ बदलाव भी किए गए है. मिली जानकारी के मुताबिक यूसीसी पर आज सिर्फ चर्चा की जाएगी. वहीं इस बिल को एक दिन के लिए टाल दिया गया है. यूसीसी बिल कल पास होने की उम्मीद जताई जा रही है. यूसीसी लागू हो जानें से उत्तराखंड के सभी लोगों के लिए शादी, तलाक, संपत्ति, उत्तराधिकार के समान कानून हो जाएंगे. इसमें सभी धर्म के लोगों के लिए समान कानून हो जाएंगे.
अब आपके दिमाग ये सवाल आता होगा कि आखिर समान नागरिक संहिता विधेयक यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल (UCC) क्या है. इसके लागू होने से क्या बदलाव आ सकते हैं. तो आइए आपको बताते है कि इस बिल के लागू होने से लोगो पर इसका क्या असर होगा.
यूसीसी के लागू होने पर अब पति-पत्नी को तलाक का बराबर अधिकार मिल जाएगा. यानी सभी धर्मों के लिए तलाक की एक ही नीति तय हो जाएगी.
अब सभी धर्मों में शादी के बाद रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी कर दिया जाएगा. वहीं यदि आप रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो आपकी शादी अमान्य मानी जाएगी. साथ ही किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा.
शादी के साथ ही लिवइन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल को भी अब रजिस्ट्रेशन कराना अनिर्वाय कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अब आपको अपने माता-पिता को भी रिलेशन के बारे में बताना होगा. वहीं पुलिस में भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
इस कानून के तहत अब सभी बच्चों का संपत्ति पर बराबर अधिकार हो जाेगा. वहीं यदि लिवइन रिलेशन बच्चा पैदा हो जाता है तो उस बच्चे का भी आपकी संपत्ति पर समान अधिकार होगा
बिल के पास होने पर अब बहु विवाह पर भी रोक लगेगी. यानी कि अब पति या पत्नी के जीवित होने पर दूसरी शादी नहीं की जा सकती. केवल एक ही शादी मान्य रहेगी.
पिता की संपत्ति पर अब बेटियों का भी समान अधिकार होगा. इसके तहत अब सभी धर्म में घर की संपत्ति में बेटियों को बराबर का अधिकार रहेगा.
इस बिल के पास होने पर सभी धर्म में शादी का एक ही कानून बन जाएगा. इसके तहत शादी के लिए जो कनून हिंदूओं के लिए है. वहीं कानून सभी के लिए लागू किया जाएगा. इस पहल से अब मुस्लिमों को 4 शादियां करने की छूट नहीं मिलेगी.
बता दें कि यूसीसी लागू होने से किसी धर्म की मान्यताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आपके रिति-रिवाजों पर भी कोई असर नहीं होगा.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.