- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बीती 16 जनवरी से अनुष्ठानों की शुरुआत हो गई है. बीते दिन जन्म भूमि स्थित राम-मन्दिर में राम की प्रतिमा का प्रवेश हुआ. आज 4 दिन के अनुष्ठान में आज अरणीमन्थन से अग्नि प्रकट की गई. अरणी मंथन के पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, पञ्चभूसंस्कार किया जाएगा.
रामलला के पोस्टर और बैनर ने किया ‘राम नगरी’ को रोशन
उधर मंदिर के दरवाजे 22 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं और अगले दिन फिर से खोल दिए जाएंगे. अयोध्या में भव्य समारोह आयोजित करने की तैयारी के बीच शहर में कई स्थानों पर रामलला के पोस्टर लगाए गए हैं. राम पथ और धर्म पथ के चौराहे पर, नया घाट के पास स्थित लता मंगेशकर चौक के पास कई स्थानों पर सेल्फी पॉइंट स्थापित किए गए हैं.
22 जनवरी को लेकर लोगों में उत्साह
रामलला की छवि वाले पोस्टर और बैनर ‘राम नगरी’ को रोशन करते नजर आए. आगामी 22 जनवरी को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. जाहिर है कि 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी... जिसका पूरे देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि 22 के बाद आम लोग अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
TNP न्यूज़ से पल्लवी सिंह की रिपोर्ट.