Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
देरी से पैन-आधार लिंक करने वालों ने भरा हजारों करोड़ का जुर्माना, 1 जुलाई को ही खत्म हो गई थी डेट

देरी से पैन-आधार लिंक करने वालों ने भरा हजारों करोड़ का जुर्माना, 1 जुलाई को ही खत्म हो गई थी डेट

18 Sep 2024

केंद्र सरकार ने पैन और आधार को आपस में लिंक करने के लिए आखिरी डेडलाइन 30 जून 2023 तक दी थी। जुलाई 2023 के बाद, जो लोग अपने पैन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ पाए हैं, उनके पैन कार्ड को डीएक्टिवेट नहीं किया गया है। बता दें कि, केंद्र सरकार ने आखिरी तारीख के बाद लोगों से लिंक कराने में देरी करने वालों से 2,125 करोड़ रुपये की पेनल्टी वसूली है। यानि की हर पैन कार्ड होल्डर से सरकार ने 1,000 रुपये की पेनल्टी वसूलने के बाद ही पैन-आधार लिंक किया गया है। इस बड़े अमाउंट से सरकार के खजाने में इजाफा हुआ है।

क्या डीएक्टिवेट हो रहे पैन कार्ड?

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति ने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो इससे पैन कार्ड डीएक्टिवेट नहीं होगा। साथ ही कहा की किसी भी पैन कार्ड को डीएक्टिवेट नहीं किया गया है. अगर पैन को आधार के साथ लिंक नहीं किया गया है तो पैन केवल इनऑपरेटिव हो गया है।

 

यह भी पढ़ें - Mysterious Cave : बिहार की रहस्यमयी गुफा; जिसके दूसरे छोर का आज तक पता नहीं चला, वैज्ञानिक भी हैरान!

 

नहीं मिलेगा टैक्‍स रिफंड 

वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि पैन-आधार को न लिंक करने पर इनऑपरेटिव होने के कारण कोई टैक्स रिफंड नहीं दिया जाता है। साथ ही कहा कि पैन के साथ अगर आधार को लिंक (Aadhaar Link) नहीं कराया जाता है तो टैक्‍स डिपॉर्टमेंट (Tax Department) की ओर से कोई रिफंड जारी नहीं किया जाएगा। पैन के इनऑपरेटिव रहने के अवधि के लिए रिफंड पर ब्याज का भुगतान भी नहीं किया जाता है।

देशे में कुल इतने पैन कार्ड होल्‍डर्स

जानकारी के मुताबिक, के मुताबिक देश में 70 करोड़ के करीब पैन कार्ड धारक हैं जिसमें से अभी तक 60 करोड़ पैन कार्ड धारक ने ही पैन-आधार को लिंक किया है जिसमें से 2.125 करोड़ ने पेनल्टी देकर लिंक किया है। जिन भी करदाताओं ने पैन-आधार लिंक नहीं कराया उन्हें टैक्स रिफंड भी नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं टैक्स देनदारी पर भी अधिक रेट से टैक्स वसूला जाएगा।

 

 

TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X