- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Delhi: INDIA गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन किए जाने के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया है. इस धरने के दौरान शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं. जिसमें बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस वक्त संसद में यह घटना हुई तो उस समय बीजेपी सांसद भागते नजर आए थे.
देश भक्तों की हवा निकल गई, तो भागने लगे – राहुल गांधी
एक के बाद एक हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “हाल ही में दो युवक संसद में कूदकर अंदर आ गए. जिनको कूदते हुए हम सबने देखा था. जिस बीच उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया तो बीजेपी के सभी सांसद डरकर भाग गए. जो लोग खुद को देश भक्त बताते हैं उनकी हवा निकल गई. ये दो युवक अंदर कैसे दाखिल हुए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए? इन युवकों ने ये विरोध आखिर क्यों किया? उसकी क्या वजह रही? बेरोज़गारी! इस पर कोई क्यों नजर नहीं डाल रहा है. इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.”
संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कुछ सवाल
— Congress (@INCIndia) December 22, 2023
पहला सवाल: वो अंदर कैसे आए?
दूसरा सवाल: उन्होंने ये प्रदर्शन क्यों किया? इसका जवाब है - बेरोजगारी
: श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/WeaOpeLRkx
नफरत के बीच मोहब्बत की दुकान – राहुल गांधी
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा की “हम विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता साथ खड़े हैं. ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है. नफरत के इस बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने जा रहे हैं. आप देश में जितनी भी जफरत फैलाओगे INDIA गठबंधन इतनी ही मोहब्बत फैलाता रहेगा.”
दलित को बीजेपी बोलने नहीं दे रही - खड़गे
वहीं राहुल इस बयान के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे भी चुप नहीं रह पाए उन्होंने कहा कि, “संविधान के ऊंचे ओहदे पर तैनात लोग अक्सर कहते हैं कि मेरी जाति के वजह से मेरा अपमान होता है. अगर आपकी हालत ये है. तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? जब भी मै सदन में बात करने उठता था तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता था. तो अब मै इस पर क्या कहूं के ये लोग बीजेपी के हैं? या फिर ये कहूं कि एक दलित को बीजेपी बोलने नहीं दे रही?”
वहीं सांसदों के निलंबन किए जानें के मामले को लेकर दिल्ली और लखनऊ समित देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.