- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
अमरोहा जनपद ब्लॉक मंडी धनौरा थाना बछरायूं के गांव मलेशिया मे एक जनसेवा केंद्र पर चोरों ने कूमल लगा लिया। जिसके बाद जनसेवा केंद्र में घुसे चोरों ने गल्ले में रखी 20 हजार की नगदी व मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं जनसेवा केंद्र से कुछ दूरी पर मलेशिया वेव शुगर मिल पुलिस चौकी भी स्थित है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस सोती रही और चोर कूमल लगाकर हजारों की नगदी व मोबाइल पर हाथ साफ करके चले गए। घटना का पता सुबह होने पर चला जब दुकान स्वामी जोगेंद्र दुकान खोलने के लिए पहुंचा। जिसके बाद दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस दुकान स्वामी से तहरीर लेकर जांच में जुटी है।